अब सस्ते दामों में खरीदे बिना बैट्री वाला स्कूटर,जानिए कीमत और फीचर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब सस्ते दामों में खरीदे बिना बैट्री वाला स्कूटर,जानिए कीमत और फीचर


अब सस्ते दामों में खरीदे बिना बैट्री वाला स्कूटर,जानिए कीमत और फीचर


नई दिल्ली: बाउंस इन्फिनिटी E1 का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। बेंगलुरु आधारित बाउंस इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला स्टार्टअप है जिसका पहला उत्पादन प्लांट राजस्थान में स्थित है।

बताया जा रहा है कि कंपनी अब दक्षिण भारत में भी प्लांट लगाने जा रही है, जहां 5 लाख EV हर साल बनाए जा सकेंगे। बता दें कि यह इन्फिनिटी E1 ऐसा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो बिना बैटरी के होगा। इसे बैटरी, चार्जर के अलावा बैटरी एज ए के विकल्प में साथ लांच किया गया है।

रेट की बात करें तो बैटरी और चार्जर के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं, बिना बैटरी के यानी बैटरी सर्विस विकल्प के साथ इस ईवी की कीमत 45,099 रुपये हो सकती है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर के पांच कलर निकाले गए हैं। बैटरी एज ए यानी इसमें आप बिना बैटरी के EV ले सकते हैं।

यहां दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत से बाकी स्कूटर बनाने वाली कंपनियां सोचने पर मजूबर हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, TVS आईक्यूब, एथर 450X के साथ-साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से महंगे हैं।

बता दें कि बाउंस इन्फिनिटी के साथ दो किलोवाट-आर की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक चार्ज में 85 किमी रेन्ज देती है। इस EV की अधिकतम रफ्तार 65 किमी/घंटा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ