MP Board Result: कक्षा 10 वीं 12 वीं का छात्रों के लिए खुशखबरी, इन विषयों पर मिलेंगे बोनस अंक, जानिए कितने नंबर का होगा फायदा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Board Result: कक्षा 10 वीं 12 वीं का छात्रों के लिए खुशखबरी, इन विषयों पर मिलेंगे बोनस अंक, जानिए कितने नंबर का होगा फायदा



MP Board Result: कक्षा 10 वीं 12 वीं का छात्रों के लिए खुशखबरी, इन विषयों पर मिलेंगे बोनस अंक, जानिए कितने नंबर का होगा फायदा


मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कुछ दिनों में होने वाली है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल / एमपी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ( MPBSE ) द्वारा जल्द ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पहले एमपी बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2022 (MP Board result 2022) की घोषणा करेगा. उसके बाद एमपी बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2022 की घोषणा होगी. लेकिन एमपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर दोनों के छात्रों को इस बार बोनस मार्क्स (MP Board Bonus Marks) दिए जा रहे हैं. किन्हें, किन विषयों में क्यों मिलेंगे बोनस अंक? कब तक आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022? पढ़िए पूरी खबर…

दरअसल, इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा का पेपर पैटर्न बदला गया था. कक्षा दसवीं और बरहवीं के लिए एमपीबीएसई ने नए पैटर्न पर बोर्ड परीक्षा ली थी. लेकिन परीक्षा के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के ही अलग-अलग विषयों में कई गलतियां पाई गईं. इस कारण एमपी बोर्ड (MP Board) ने सभी गलत प्रश्नों के लिए उन विषयों में स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स देने का फैसला किया.

MP Board result 2022 class 12th: किस पेपर में कितने बोनस अंक मिलेंगे

सबसे ज्यादा गलतियां एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पाई गईं. एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट (MP Board Intermediate) के कई विषयों में गलत सवाल पूछे गए. उन सभी में बोनस अंक मिलेंगे. जितने अंक का सवाल था, वह दिए जाएंगे. ये रही पूरी लिस्ट-

फीजिक्स – प्रश्न संख्या 1 (ई), 2 (2) और प्रश्न संख्या 16 में गलतियां रहीं. इसके लिए सभी को बोनस अंक मिलेगा. प्रश्न संख्या 16 तीन मार्क्स का था.

केमिस्ट्री – प्रश्न संख्या 12 का वैकल्पिक सवाल सिलेबस से नहीं था. प्रश्न संख्या 17 के वैकल्पिक सवाल का क्रमांक (2) गलत था. इनके लिए बोनस अंक दिए जाएंगे.

बायोलॉजी – प्रश्न संख्या 2 (7) के उत्तर में 10 फीसदी की जगह 90 फीसदी मानते हुए मूल्यांकन किया जाएगा. इसके अलावा प्रश्न संख्या 3 (7) के उत्तर में यूकेलिप्टस का पौधा के अलावा केले का पौधा लिखने वालों को भी अंक दिया जाएगा.

बिजनेस स्टडीज़ – प्रश्न संख्या 1 (16) कम किए गए सिलेबस से पूछा गया था. इसके लिए एक बोनस अंक दिया जाएगा.

हिन्दी – वस्तुनिष्ठ प्रश्न संख्या 2 (4) के सही उत्तर में गलती थी. उसके लिए बोनस अंक मिलेंगे.

एनिमल हस्बेंड्री एंड मिल्क ट्रेड – इस विषय में 5 सवाल गलत पूछे गए थे. इन सभी के लिए बोनस अंक दिए जाएंगे.


एक विषय में बोनस अंक:-

एमपी बोर्ड 10वीं में सिर्फ एक विषय में बोनस अंक मिलेंगे. वह विषय है गणित. लेकिन इस एक विषय में ही कई सवालों में गलतियां रही थीं. एमपी बोर्ड क्लास 10 मैथ्स पेपर 2022 में प्रश्न संख्या 1 (1), 2 (4) व (5), 4 (1) व (2) और 5 (3) गलत थे. इन सभी के लिए स्टूडेंट्स को एक-एक अंक दिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ