हीरो की इस बाइक की जबरदस्त डिमांड, इन गाड़ियों की बिक्री घटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हीरो की इस बाइक की जबरदस्त डिमांड, इन गाड़ियों की बिक्री घटी



हीरो की इस बाइक की जबरदस्त डिमांड, इन गाड़ियों की बिक्री घटी



देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बीते कुछ साल बहुत अच्छे नहीं रहे. पहले जहां आर्थिक मंदी ने वाहनों की डिमांड को कम किया उसके बाद कोरोना की चपेट में तो बहुत सारे सेक्टर आ गए. इसके बाद स्थिति में कुछ सुधार होता दिखा तो सेमीकंडक्टर चिप की शॉर्टेज और कच्चे माल की बढ़ती लागत ने वाहन उद्योग को झटका दिया.

इन मुश्किलों से सिर्फ छोटी कंपनियां ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा. देश में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो के लिए मार्च अच्छा नहीं रहा. मार्च 2021 की तुलना में उसकी बिक्री लगभग 23% तक कम हो गई. हीरो के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले मॉडल जैसे Splendor, HF Deluxe, Glamour, Pleasure, Passion, Maestro, Destini 125 और Xtreme 160R सभी की बिक्री कम रही. लेकिन एक खबर ये भी है कि इस बीच हीरो की एक बाइक की डिमांड लगभग दोगुना बढ़ी है. हीरो XPulse 200 नाम से एक ऑफरोडर बाइक बनाता है. एक वेबसाइट 'मोटरबीम' के मुताबिक इस बाइक की सालाना बिक्री में 83.63% की तेजी आई है. मार्च 2021 में कंपनी ने इसकी 2485 यूनिट बेची थीं, जो मार्च 2022 में बढ़कर 4563 हो गई. हीरो की ये ऑफ रोड बाइक खासतौर पर पहाड़ों, कच्ची सड़कों, पथरीले ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर चलने के लिए बेस्ट है. कई लोग पहाड़ी इलाकों में टूरिंग के शौकीन होते हैं तो उनके लिए ये बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. इसी तरह की ऑफ रोड टूरिंग के लिए रॉयल एनफील्ड भी हिमालयन बाइक बनाता है लेकिन उसकी कीमत थोड़ा ज्यादा है. हीरो की एक्सपल्स 200 व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है. एक्सप्लस 200 में 199cc, 4V वैरिएंट सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 18.8bhp का पावर और 17.35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में 2V वैरिएंट इंजन भी मिलता है, जो 17.8bhp का पावर और 16.45Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. बाइक में LED हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नॉक गार्ड का पेयर शामिल है. स्पोर्ट्स बाइक की तर्ज पर इसमें भी साइलेंसर ऊपर की तरफ दिया गया है. पीछे वाले पैसेंजर की सेफ्टी के लिए साइलेंसर के ऊपर एक मेटल कैप दी गई है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है. ये सेल्फ और किक दोनों तरह से स्टार्ट होती है. 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 115km/h है और इसका माइलेज 40km/l है.
कीमत

हीरो एक्सप्लस 200 (XPulse 200) की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 123,150 रुपए है.
बिक्री घटी-बढ़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ