Relationship: आपका प्यार, प्यार है या धोखा, इन 7 तरीकों से जाने,ये टिप्स आपकी बहुत करेंगे मदद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Relationship: आपका प्यार, प्यार है या धोखा, इन 7 तरीकों से जाने,ये टिप्स आपकी बहुत करेंगे मदद



Relationship: आपका प्यार, प्यार है या धोखा, इन 7 तरीकों से जाने,ये टिप्स आपकी बहुत करेंगे मदद




Tips For Relationship: यह बात सही है कि किसी भी रिलेशनशिप में प्यार बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है.

लेकिन आज के समय में प्यार कब किसका हो जाए, ये कहा नहीं जा सकता. पहले जहां रिश्तों में प्यार, अपनापन और एक-दूसरे पर भरोसा होता था, आज वो कहीं नजर नहीं आता. रिश्तों में अब वह मजबूती और विश्वास नहीं रहा, जो पहले समय में था.

आज कोई भी अपने रिश्तों को वफादार तरीके से नहीं निभा रहा है. तभी आज रिश्तों की नींव कमजोर हो गई है और जिसको तोड़ना बहुत आसान हो गया है. आज लोग इतनी आसानी से धोखा दे देते हैं कि सामने वाले को पता ही नहीं चलता. अगर आप ये पता करना चाहते हैं कि आपका प्यार आपका है या किसी और का, तो यहां हम कुछ टिप्स बता रहें हैं. इसके जरिए आप जान पाएंगे कि आपके प्यार की दाल में कुछ काला है या पूरी दाल पूरी तरह से काली है.

1• अगर पार्टनर दोस्तों के सामने आपके साथ के रिश्ते को छुपाता है तो यह खतरे की घंटी है.
2• अगर पार्टनर फोन या लैपटॉप का पासवर्ड छुपाता है तो इसका मतलब साफ है कि वो आपसे कुछ छुपा रहा है.
3• आपकी परेशानी में साथ खड़े होने के बजाए, वो उससे दूर भगाने लगे तो समझ जाए कि मामला कुछ और है.
4• अगर कुछ समय से वो आपसे बातचीत कम कर दे ,तो समझ जाएं कि वो कहीं और बात कर रहें हैं.
5• छोटे -मोटे झगड़े अगर जल्दी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और लंबे समय तक है, तो समझ जाएं कि आपका प्यार टूट रहा है.
6• वर्क प्रेशर होने के कारण घर से जल्दी निकल जाना, देर रात में घर आने वाला कार्यक्रम अगर रोज होने लगे, तो समझ जाएं कि टाइम कहीं और दिया जा रहा है.
7• जिन आदतों को आप आसानी से नहीं छुड़ा पाएं वो आदतें दिन प्रतिदिन बदलने लगे तो जान जाए कि वो अब आपके नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ