जोडौ़री पंचायत के सरपंच पद के लिए समर्थकों के साथ युवा, सघर्षशील राकेश कोल ने दाखिल किया नामांकन पत्र,लोंगो का मिल रहा भरपूर समर्थन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोडौ़री पंचायत के सरपंच पद के लिए समर्थकों के साथ युवा, सघर्षशील राकेश कोल ने दाखिल किया नामांकन पत्र,लोंगो का मिल रहा भरपूर समर्थन


जोडौ़री पंचायत के सरपंच पद के लिए समर्थकों के साथ युवा, सघर्षशील राकेश कोल ने दाखिल किया नामांकन पत्र,लोंगो का मिल रहा भरपूर समर्थन


समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें:-9713489063


मझौली।  सीधी जिला के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोडौ़री के युवा एवं संघर्शशील राकेश कोल ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। श्री राकेश पूर्व सरपंच छोटेलाल कोल के भतीजे हैं, छोटेलाल को पंचायत में कार्य करने का अच्छा खासा अनुभव भी है। श्री राकेश सामाजिक कार्य करने में रुचि भी रखते हैं,उन्होंने बताया कि अगर मुझे जनता एक बार सेवा का मौका देती है तो हम जरूर करेंगे इसमें कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेंगे। राकेश कोल को पूरे पंचायत में भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।


समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें:-9713489063


 पंचायत की जनता के साथ साथ युवाओं के द्वारा कहा जा रहा है कि अगर जोडौ़री में युवा सरपंच बनता है तो, कुछ अलग जरूर करेगा। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना और मूलभूत सुविधा से कोई भी गाँव या मोहल्ला वंचित न रहे इसको लेकर प्रयास प्राथमिकता में रहेगा वहीं समाज सेवा करना ही जीवन का उद्देश्य और अपना मिशन बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ