ऑस्ट्रेलिया में हो रहे फ़िल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक " का हुआ ऑफिसियल सलेक्शन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे फ़िल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक " का हुआ ऑफिसियल सलेक्शन



ऑस्ट्रेलिया में हो रहे फ़िल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक " का हुआ ऑफिसियल सलेक्शन

प्रवीण कुमार पाण्डेय ने किया है  शॉर्टफ़िल्म 'अनब्लॉक" का लेखन व निर्देशन

राही प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी   शार्टफिल्म  ''अनब्लॉक ''का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे फ़िल्मफेस्टिवल "सिनेटाऊन अवार्ड्स " के लिए हुआ है । 

इस शॉर्टफ़िल्म के लेखक व निर्देशक प्रवीण कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि   फिल्म का चयन लन्दन में हो रहे फिल्म फेस्टिवल (लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क ) में स्क्रीनिंग के लिए किया गया था और अब "अनब्लॉक "का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे फ़िल्म फेस्टिवल "सिनेटाऊन अवार्ड्स " के लिए हुआ है ।  फिल्म में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार और  पूजा कण्डारे ने निभाया है।
प्रवीण कुमार पाण्डेय सीधी जिले के गिजवार में जन्मे और सीधी रंगमंच से एक्टिंग की  शुरुआत की और वर्तमान में मुम्बई में रहकर फ़िल्मक्षेत्र में बतौर एक्टर , राइटर , डायरेक्टर कार्य कर रहे है । 

उन्होंने बताया कि "अनब्लॉक" उनकी डेब्यू फिल्म होगी । इससे पहले उन्होंने "दरमियां" म्यूजिक एल्बम का डायरेक्शन किया जो एम एस प्लेयर पर रिलीज़ है ।
 
शॉर्टफ़िल्म अनब्लॉक  दूसरे लाकडाउन के दौरान राजधनी भोपाल में  शूट हुई थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ