Fake University: देशभर में 21 फर्जी यूनिवर्सिटी, UGC ने जारी की लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Fake University: देशभर में 21 फर्जी यूनिवर्सिटी, UGC ने जारी की लिस्ट

Fake University: देशभर में 21 फर्जी यूनिवर्सिटी,  UGC ने जारी की लिस्ट


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से फर्जी और स्वयंभू घोषित किए गए विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं। फर्जी घोषित इन विश्वविद्यालयों को किसी भी प्रकार की डिग्री पाठ्यक्रम चलाने, उनमें दाखिला लेने और परीक्षा के बाद डिग्री देने की अनुमति नहीं दी गई है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे कम से कम 21 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं दिया गया।

दिल्ली में आठ विश्वविद्यालय हैं फर्जी

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
व्यावसायिक विश्वविद्यालय
एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय
भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान
स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी)
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)
उत्तर प्रदेश में चार विश्वविद्यालय हैं फर्जी
यूजीसी के अनुसार उत्तर प्रदेश में वर्तमान में यह चार फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

गांधी हिंदी विद्यापीठ
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी)
भारतीय शिक्षा परिषद आदि
वहीं, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल में भी कुछ फर्जी विश्वविद्यालय हैं। पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं। उम्मीदवारों को इन विश्वविद्यालयों में दाखिले से बचना चाहिए। 

राज्य सरकार लेगी एक्शन –


इस बारे में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, हायर एजुकेशन, उत्तर प्रदेश मोनिका गर्ग का कहना है कि यूजीसी द्वारा हर साल फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की जाती है. इन फर्जी विश्विद्यालयों के खिलाफ स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल के लिए स्टूडेंट्स को यही सलाह दी जाती है कि ऐसी फेक यूनिवर्सिटीज के झांसे में न आएं और ठीक से मालूमात करने के बाद ही कहीं एडमिशन के लिए अप्लाई करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ