सीधी:नवांकुर योजना के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता संवर्धन के लिए आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:नवांकुर योजना के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता संवर्धन के लिए आवासीय प्रशिक्षण आयोजित



सीधी:नवांकुर  योजना के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता संवर्धन के लिए आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

सीधी।
  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जिला सीधी के द्वारा नवांकुर  योजना के अंतर्गत जिले में समस्त पांच विकास खंडों से चयनित 25 स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता संवर्धन के लिए दिनांक 22 एवं 23 सितंबर 2022 को बीआरएस पैलेस नौढिया में आवासीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंगिरा प्रसाद मिश्रा एवं विभाग प्रमुख शिवदत्त उर्मलिया, विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक एवं रजनीश द्विवेदी सम्मिलित रहे।

       मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ल द्वारा नेतृत्व क्षमता विकास के बारे में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। वहीं लगातार दो दिवस के सत्रों में व्यक्तित्व विकास, नवांकुर संस्थाओं के कार्य, सामाजिक अंकेक्षण, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, मध्यप्रदेश शासन की योजनाएं ऐसे अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

       इसी प्रकार 23 सितंबर 2022 को समापन सत्र में सीधी जिला पंचायत की अध्यक्ष मंजू राम सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के आशीष मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास का सत्र सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा कांत द्विवेदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के परामर्शदाता स्वयंसेवी संस्थाएं एवं विनय तिवारी डायरेक्टर सीपीसीटी सेंटर सीधी का सराहनीय सहयोग रहा। अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ