भागवत कथा श्रवण करने पहुंची सांसद रीती पाठक,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भागवत कथा श्रवण करने पहुंची सांसद रीती पाठक,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष



भागवत कथा श्रवण करने पहुंची सांसद रीती पाठक,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष

सुमधुर ध्वनि में संचालित कथा का समापन व विशाल भंडारा आज

प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत ब्यौहारी में प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम उम्र मजहब 27 वर्ष के आयु में वर्ष 2018 में ब्यौहारी विधानसभा से विधायक चुने गए शरद  जुगलाल कोल, एवं सीधी जिला पंचायत ताला वार्ड 10 से 2022 में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं गौरक्षा समिति की सभापति नौढिया मझौली निवासी सुमन डॉ मनोज कोल के मायका ब्यौहारी में विगत 22 सितंबर से संगीत में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कथा संचालित है। यह कथा व्यास आचार्य सत्येंद्र जी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से सुमधुर ध्वनि में संचारित की जा रही । संचारित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आज अंतिम दिन 28 सितंबर बुधवार को सीधी सांसद रीति पाठक, एवं सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह , सांसद प्रतिनिधि विमलेश मिश्रा , जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, मनोज सिंह, मझौली नगर परिषद अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, एवं जिले के कई प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ पहुंच सुदामा चरित्र एवं सुखदेव विदाई कथा का रसपान कर मनमुग्ध हुई। इस अवसर पर जिले व आंचलिक पत्रकार धीरेश मिश्रा, रवि शुक्ला, अरविंद सिंह परिहार, शैलेंद्र दहिया शामिल रहे। संचालित श्रीमद् भागवत कथा का हवन तर्पण एवं विशाल भंडारा आज 29 सितंबर दिन गुरुवार को कॉलेज परिसर बस स्टैंड के पास ब्यौहारी में संपन्न किया जा रहा है। कथा श्रोता विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य के माता -- पिता जुगलाल--सरोज कोल, आयोजक ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल, जिला पंचायत सदस्य सीधी सुमन डॉक्टर मनोज कोल, गीता देवी कोल, लल्ली- बैजनाथ, हीरालाल ,प्रदीप, रीतू, पूजा, प्रियंका, प्रीतिका द्वारा भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने लोगों से अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ