श्री गणेश पूजा महोत्सव में श्री वार्ष्णेय मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मचाई धूम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री गणेश पूजा महोत्सव में श्री वार्ष्णेय मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मचाई धूम



श्री गणेश पूजा महोत्सव में श्री वार्ष्णेय मंदिर में  सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मचाई धूम



श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रही श्री गणेश पूजा महोत्सव में संगीतिका संगीत एवं नृत्य कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो भक्त लोग दांतो तले उंगली दबा उठे।

श्री वार्ष्णेय मंदिर एवं संस्कार भारती उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार  सोमवार को शाम 8.00 बजे से श्री वार्ष्णेय मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन, प्रतिष्ठा , सोनम , वर्णिका के द्वारा श्री गणेश वंदना से हुआ।
 तदोपरांत मीठे रस से भरी राधा रानी लागे पर ...... ईशानी वार्ष्णेय , दिव्या शर्मा ने माहौल को भक्तिमय कर दिया । 
राधा कृष्ण की भक्ति पर आधारित सामूहिक नृत्य अहाना ,आरना ,आइशा , ऋषिका , सुक्ति ने बेहतरीन प्रस्तुति दी । 
सुमन , प्रतिष्ठा , सोनम , वर्णिका के होली गीत  रंग रंग दे पर लोग भक्तगण झूम उठे । 
 अर्पित ,कंचन , करिश्मा के होली पर आधारित नृत्य ने ब्
ब्रज जैसा वातावरण बना दिया , भक्त उठ उठ कर नृत्य करने लगे  । राम जी के भजन पर युगल नृत्य लेकर आई अनाया , वर्णिका ने खूब तालियां बटोरी । 
निशांत चोपड़ा ने अपने भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ....पर भक्तगण झूमने लगे । इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों में ऋतिक , प्रियंका , हिमाद्री, देविका रतन अग्रवाल कोरिया ग्राफर  सृष्टि आदि कई कलाकारों ने गणेश जी की स्तुति मनमोहक अंदाज में की ,  गणेश उत्सव की विशेष झांकी यहां पर देखने को मिली ।
इस अवसर पर संगीतिका नृत्य कला केंद्र की निर्देशिका श्रीमती मीनाक्षी नागपाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सत्यम ,शिवम,सुंदरम .....गाकर दर्शकों का मन होगा। 
इस अवसर पर मंच संचालन चारू अरोरा ने किया ।
उससे पूर्व श्री गणेश जी की पूजा मुकेश गुप्ता एडवोकेट श्री विनोद गुप्ता पी एल गोपाल जी अचार वाले,  अरुण अचार वाले ,  अनु बीड़ी , संजीव महेश्वरी  , संजीव  स्क्रैप ,  रविता महाशय,  मुरारीलाल रॉयल लॉक्स, डॉ नागेश वार्ष्णेय न्यूरो सर्जन ,  अंशुल गुप्ता धन श्री , सुधीर सहपऊ  ने श्री गणेश जी का पूजन किया ।
मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा ने श्री गणेश जी का पूजन कराया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय , त्रिलोकी आस्था , मुकेश वार्ष्णेय वंशी सरकोंडा , अमित शेखर सराफ,भुवनेश वार्ष्णेय , मनोज कुमार पप्पू , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अजय लिथो , सुनील सीएल , गौरव वार्ष्णेय पीतल,  राजेश सरकोंडा,  इंद्र कुमार तेलवाले,  सावित्री वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , अनमोल प्लास्टिको ,  नितिन स्वरुप वेवसाइट वाले , राहुल स्क्रैप , घनेंद्र कुमार ,अश्वनी वार्ष्णेय, चिराग गुप्ता  , प्रमीत कुमार पम्मी ,गौरव वार्ष्णेय, हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , देवेन्द्र कुमार नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई ,मुदित वार्ष्णेय ,किशोर कुमार, हर्षित वार्ष्णेय  , प्रशांत राज ,अमन गुप्ता , जीतू , कान्हा ,  गौरव गुप्ता ब्रास , संजीव वैभव , डा 0 मुकेश कुमार , भुवनेश आधुनिक उपस्थित थे ।

मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार मंगलवार 6 सितंबर 2022 को शाम 6:00 बजे से राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का अनुपम आयोजन रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ