बीपीएल सूची में शामिल सरपंच का नाम, मामला रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के धनहा ग्राम पंचायत का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीपीएल सूची में शामिल सरपंच का नाम, मामला रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के धनहा ग्राम पंचायत का



बीपीएल सूची में शामिल सरपंच का नाम, मामला रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के धनहा ग्राम पंचायत का



पंकज सिंह रिपोर्ट

 अपात्र होते हुए भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से बीपीएल सूची में नाम जुड़ पाए जाने का सिलसिला जिले भर में जारी है जिस का ताजा मामला जिले के रामपुर नैकिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा का सामने आया है जहां लखपति होते हुए भी वर्तमान में नवनिर्वाचित सरपंच का नाम बीपीएल सूची में शामिल मिला। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचित सरपंच राजीव सिंह खुद निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनी चल अचल संपत्ति का बेवरा लाखों रुपए में दिया था। इस तरह फर्जी तरीके से गरीबी रेखा में नाम अंकित कर गरीबों का हक डकारने वाले खुद प्रतिनिधि चुने जाते हैं यह अचंभित करने जैसा मामला है। जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को आवेदन पत्र  प्रस्तुत कर की गई है। जिस में उल्लेखित किया गया है कि राजीव सिंह के पास लगभग 40 एकड़ जमीन तथा अन्य भौतिक सुख सुविधाओं के साधन मौजूद थे परंतु फिर भी गलत जानकारी एवं पहुंच पकड़ के चलते अपना नाम बीपीएल सूची में जुड़वा कर अपात्र होते हुए भी शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। वर्तमान में सरपंच भी है किंतु अभी भी उनका नाम बीपीएल में शामिल है। शिकायत के 1 माह बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही ना होना जिम्मेदारों पर सवालिया निशान लगा रहा है वैसे ही जबकि नाम जोड़ने काटने का अधिकार तहसीलदार का होता है जो पटवारी के प्रतिवेदन पर जोड़ा या काटा जाता है। किंतु लगभग 40 एकड़ जमीन के मालिक का बीपीएल में नाम जोड़ना जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान लग रहा है समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ