मौरा ग्राम के आदिवासी परिवारों को शरदेन्दु तिवारी ने दी सड़क की बड़ी सौगात,विधायक के प्रयासों से 15 जगहों पर पक्की सड़क

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मौरा ग्राम के आदिवासी परिवारों को शरदेन्दु तिवारी ने दी सड़क की बड़ी सौगात,विधायक के प्रयासों से 15 जगहों पर पक्की सड़क


मौरा ग्राम के आदिवासी परिवारों को शरदेन्दु तिवारी ने दी सड़क की बड़ी सौगात,विधायक के प्रयासों से 15 जगहों पर पक्की सड़क


एवम 43 जगहों पर होगा हैण्डपम्पों का खनन 

सीधी (संतोष तिवारी)विकास का पर्याय बन चुके सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र के विधायक शरदेन्दु तिवारी विकास कार्यो को कराने एवम आम जन मानस की समस्याओं का निपटारा कराने में माहिर हैं श्री तिवारी बिजली,सड़क ,पानी,जैसे मूलभूत आवश्यकता मूलक कार्यों को प्राथमिकता से कराते हैं ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिल रहा है इन दिनों चुरहट क्षेत्र में जहाँ भा ज पा विधायक श्री तिवारी द्वारा विकास की गाथा लिखी जा रही है पचासों वर्ष से पहुँच मार्ग समस्या से जूझ रहे मौरा ग्राम के सैकड़ों आदिवासी परिवारों को जिनके लिए पक्की सड़क बनना एक सपने की तरह था जिनका सपना अब चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने पूरी कर दी है जहाँ  अब विधायक निधि एवम मनरेगा के कन्वर्जन से 29.25 लाख की लागत से पक्की सड़क पहुँच मंर्ग का निर्माण होगा जिसका शनिवार को चुरहट विधायक एवम भा ज पा प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी के मुख्य अतिथि,मंडल अध्यक्ष एवम जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता सरपंच पानकली ददन सिंह के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवम संविदाकार आशीष तिवारी की उपस्तिथी में माध्यमिक स्कूल से गड़इया टोला आदिवासी बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया है ।ज्ञात हो 50वर्षो से रास्ता विहीन गडीहा टोला आदिवासी बस्ती में निवासरत परिवारों को अब रास्ता मिल जायेगा विधायक शरदेन्दु तिवारी ने यात्रा के ही दौरान मौरा के अलावा अब तक अन्य 15 जगहों पर  पहुँच मार्ग की सौगात ,एवम 43 जगहों पर हैण्डपम्प की सौगात भी दी गयी है जिसके बाद ग्रामीण जनो में अच्छा ख़ासा उत्साह भी देखा जा रहा है ।

गाँव-गाँव पहुँच रही शिवशक्ती सेवा संकल्प यात्रा,गरीबों की सुनी जा रही समस्याएं

चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी एवम उनकी पत्नी डॉ प्रवीण तिवारी द्वारा शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा से जहाँ प्राचीन काल से गाँव गाँव में विराजे देवी देवताओं का पार्टी कार्यकर्ता एवम आमजन मानस के सांथ दर्शन कर क्षेत्र में लोगों की खुशहाली की कामना कर रहे हैं वहीं यात्रा के ही माध्यम से गरीब जरूरतमंद एवम आम जन लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण कर जनता के आशीर्वाद का पुण्य लाभ भी अर्जित कर रहे हैं।जिससे लोगों के मुंह से एक ही आवाज आती है विधायक हो तो शरदेन्दु भइया जैसा।ऐसे में चुरहट क्षेत्र में विधायक शरदेन्दु तिवारी का जनाधार भी दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे भा ज पा काफी मजबूत स्तिथी में देखी जा रही ।सबसे बड़ी बात तो यह है कि शिवशक्ति सेवा संकल्प यात्रा में हर दिन भा ज पा का रंग चुरहट में भगवा होता जा रहा है वहीं कांग्रेस को झटका भी लग रहा है 30 दिन से लगातार चल रही शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा तकरीबन 55 गाँव के 130 किलोमीटर की लंबी पद यात्रा पहुँच चुकी है जहाँ कई सैकडों कांग्रेसी कार्यकर्ता भा ज पा की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़कर हर दिन भा ज पा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ऐसे मे कांग्रेस पार्टी के लिए चुरहट चिंता का विषय जरूर बन गया है ।हलाकि लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि जबसे श्री तिवारी विधायक बने हैं चुरहट का विकास एवम जन हितैषी कार्य तो हुआ ही है लोग बड़े ही शांति और अमन चैन और खुशहाली के सांथ जी रहे हैं।रविवार को उक्त यात्रा पैपखरा गाँव पहुँची जहाँ कोलान बस्ती एवम बजरंगगढ़ में बैठक की गई एवम ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया गया इस दौरान पैपखरा के नितिन सिंह परिहार, सुनील सिंह परिहार,संजय खैरवार,दिनेश पनिका समेत दर्जनों लोगों ने भा ज पा की सदस्यता ली ततपश्चात विधायक श्री तिवारी ने दद्दा प्रसाद तिवारी के यहां सौजन्य भेंट कर जलपान एवम पैपखरा के सरपंच शिवकुमार तिवारी के यहां भोजन ग्रहण कर रात्रि विश्राम किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ