हकीकत जानने पेड़राताल पहुंची जिला पंचायत सदस्य आदिवासी परिवार के लोगों से की मुलाकात कर ली जानकारी।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हकीकत जानने पेड़राताल पहुंची जिला पंचायत सदस्य आदिवासी परिवार के लोगों से की मुलाकात कर ली जानकारी।



हकीकत जानने पेड़राताल पहुंची जिला पंचायत सदस्य
 आदिवासी परिवार के लोगों से की मुलाकात कर ली जानकारी


मझौली। मीडिया टीम द्वारा भ्रमण कर योजनाओं से वंचित आदिवासी परिवार की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य ताला सुमन डॉ.मनोज कोल द्वारा विगत दिनों हकीकत जानने ग्राम पंचायत खमचौरा के ग्राम पेड़राताल पहुंची जहां का नजारा देख भो चक्की रह गई। आदिवासी परिवार से मुलाकात कर हकीकत से रूबरू हुई। जिसकी जानकारी मीडिया को लगते ही मीडिया के टीम भी वहां पहुंच गई तथा भ्रमण कर रही जिला पंचायत सदस्य से उक्त के संबंध में जानकारी ली गई  तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने मझौली जनपद क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण की थी जहां अति पात्र लोग भी शासकीय योजनाओं से वंचित पाए गए थे जिसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी को भी पत्र भी लेख किया गया था। हमने जागरण में प्रकाशित खबर का  अध्ययन कर हकीकत जानने आज यहां पहुंची हूं लोगों से मुलाकात कर जानकारी ले रही हू देखने को यह मिल रहा है कि जिस तरह से यहां के आदिवासी परिवार शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित हैं निश्चित ही जिम्मेदारों के निष्क्रियता एवं उपेक्षा को प्रदर्शित कर रहा है।इस तरह की अनियमितता शायद ही और कहीं होगी। मैं आज गांव का भ्रमण कर रही हूं जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लेख किया जाएगा। उनके समक्ष भी आदिवासी परिवार, विधवा, बुजुर्ग द्वारा सरपंच सचिव द्वारा की जा रही भेदभाव एवं कमीशन की मांग की राग अलापी गई। भले ही चाहे खबर को संज्ञान में लेते हुए महिला जिला पंचायत सदस्य अपने आदिवासी परिवार के प्रति उदारता दिखाते हुए वहां तक पहुंच आदिवासी परिवार से मुलाकात कर हकीकत जानी लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी भी जिम्मेदार द्वारा ना तो इन आदिवासी परिवारों जो 7 वर्षों से पीएम आवास योजना की राह जोहते टूटी फूटी झोपड़ियों एवं मढ़ैया में अपने बाल बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रहे हैं मुलाकात कर हकीकत जानने एवं बताने की कोशिश की नाही भ्रष्टाचारी सरपंच सचिवों पर किसी तरह की कार्यवाही की गई। जबकि ग्रामीणों द्वारा सीधे तौर पर  कमीशन मांगने की बात कहीं गई थी। फिर किसी तरह की कार्यवाही ना किया जाना वरिष्ठ अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

इनका कहना है

हमने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर संज्ञान में लेते हुए गांव का भ्रमण किया वास्तव में यहां के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। जिसकी जानकारी रोजगार सहायक से लिए जाने पर बताया गया कि इन लोगों का नाम सूची में नहीं था आवास प्लस की सूची में नाम जोड़ा गया है सूची जारी हो जाने पर आवाज से लाभान्वित किया जाएगा। किस कारण से वंचित हैं वरिष्ठ कार्यालयों से जानकारी ली जाएगी तथा योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इसके पूर्व भी हमने कई गांवों का भ्रमण किया है जहां हितग्राही मूलक योजनाओं में काफी अनियमितता पाई गई है जो अति पात्र हैं आज भी वंचित हैं जिसकी जानकारी प्राप्त कर दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया जाएगा।

सुमन डॉ. मनोज कोल
 जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 ताला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ