Amitabh Bachchan: 'शहंशाह' बनने से पहले कोयले की खान में नौकरी करते थे अमिताभ बच्चन,जानें पूरी कहानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Amitabh Bachchan: 'शहंशाह' बनने से पहले कोयले की खान में नौकरी करते थे अमिताभ बच्चन,जानें पूरी कहानी



Amitabh Bachchan: 'शहंशाह' बनने से पहले कोयले की खान में नौकरी करते थे अमिताभ बच्चन,जानें पूरी कहानी


हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज और फिल्मों के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

अभिनेता पिछले कई दशकों के सिनेमा जगत का हिस्सा हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस 11 अक्तूबर को अभिनेता 80 साल के होने जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको अभिनेता के कोलकाता कनेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। मायानगरी में अपना नाम कमाने से पहले कोलकाता ही वो जगह थी, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को यूं तो बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था और वह अपने कॉलेज के दिनों में नाटकों में भी भाग लेते रहते हैं। लेकिन एक टैलेंट हंट में भेजी गई अपनी फोटो पर कोई रिस्पांस न मिलने पर वह मायूस हो गए थे। इसके बाद कोलकाता में उनकी नौकरी लग गई और वह यहां शिफ्ट हो गए। वह कोलकाता की एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे। इसी सिलसिले में वह करीब 7-8 साल तक कोलकाता में ही रहे थे। इस दौरान उन्हें 500 रुपये महीना सैलरी मिलती थी। वहीं, कोयला की खदान में काम करने के दौरान वह धनबाद जाया करते थे। एक बार बिग बी ने कहा था, 'शहर में अब बहुत कुछ बदल गया है। कई फ्लाईओवर बन चुके हैं। मुझे विक्टोरिया मेमोरियल के सामने पुचका पानी खाना बहुत पसंद है। आज भी मेरा कोलकाता से लगाव है।'

कोलकाता में न सिर्फ अमिताभ बच्चन नौकरी किया करते थे, बल्कि उन्हें यहां एक लड़की से प्यार भी हो गया था। वह उससे शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी और वह मुंबई अपने सपनों को पूरा करने के लिए आ गए। एक्टर बनने के अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 12 और फ्लॉप फिल्में दी थीं। जिसके बाद से उनके साथ लोग काम भी नहीं करना था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 'जंजीर' से लोगों के दिलों पर छा गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ