मड़वास में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस,भ्रमण के बाद वापस मस्जिद पहुंचा जुलूस, हुआ लंगर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस,भ्रमण के बाद वापस मस्जिद पहुंचा जुलूस, हुआ लंगर


मड़वास में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस,भ्रमण के बाद वापस मस्जिद पहुंचा जुलूस, हुआ लंगर 


जामा मस्जिद मड़वास में बड़े धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।जामा मस्जिद मड़वास से दोपहर जोहर नमाज अदा करने के बाद धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया यह जुलूस मुस्लिम धर्मगुरु नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो वाहले सल्लम की यौम के पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है।  मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अव्वल की 12वी तारीख को दुनिया में शांति अमन चैन भाईचारे का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद पैगंबर हुजूर की पैदाइश जन्मदिन की खुशी में लोग ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बनाते हैं। जो सत्य अहिंसा के मार्ग पर अपनी जिंदगी गुजारने व मुस्लिम समाज के लोगों को आपसी भाईचारा नसीहत देने वाले आखिरी पैगंबर मोहम्मद थे। नूरी इतेप्खारी नौजवान अहले सुन्नत कमेटी मड़वास ने जामा मस्जिद को फुल व चांद सितारों के साथ सजाया गया जुलूस जोहर की नमाज अदा करने के बाद मड़वास जामा मस्जिद से चलकर बाजार होते हुए  कर्बला शरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास से लेकर फिर वापस जामा मस्जिद पहुंचा जगह-जगह सरवत मीठा चावल चाय बांटी गई कई जगहों पर फातिया की गई  मोहम्मद सल्लल्लाहो वाहले सल्लम के खानदान से हजरत मौलाना सैयद मेहदी हसन साहब किबला ने जुलूस की अगुवाई की जुलूस में नारा लगाते हुए  नात पढ़ते हुए जामा मस्जिद  जुलूस पहुंचा सलातो सलाम पढ़ा गया फातिया की गई फिर इसके बाद लंगर खिलाया गया। जुलूस में कई गांवों के लोग दूर-दूर से जुलूस में शामिल हुए कुसमी खोखरा झपरी खजुरिया मझिगमा धनौर अकला मड़वास नूरी नगर गिजवार पयपोखरा के लोग शामिल हुए। जुलूस में प्रमुख रूप से शामिल मौलाना इब्राहिम मौलाना मिनहाज मोहम्मद गुलाम मुस्तफा इमाम शेख अफजाल मोहम्मद साबिर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी पूनम सिंह निरीक्षक आर.एस तिवारी  एएसआई सन्तोष साकेत प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह प्रधान आरक्षक धनीराज सिंह आरक्षक विवेक सिंह मुनेश साहू   हल्का पटवारी  मड़वास शिवप्रताप सिंह पुलिस चौकी स्टाफ सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ