सीधी कलेक्टर ने मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता परीक्षण एवं आवश्यक सुधार कार्य के दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर ने मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता परीक्षण एवं आवश्यक सुधार कार्य के दिए निर्देश



सीधी कलेक्टर ने मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता परीक्षण एवं आवश्यक सुधार कार्य के दिए निर्देश


     कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा शनिवार को नगर पालिका परिषद सीधी क्षेत्रान्तर्गत मध्यप्रदेश अर्बन डेवेलपमेंट कम्पनी द्वारा कराये गये मिनी स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम बीथिका भवन के पुनरोद्धार कार्य का निरीक्षण किया जिसमें विद्युतीकरण कार्य में सुधार करने तथा पुनः व्यवस्थित तरीके से पुताई कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री खान द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिये सम्राट चैराहे से कलेक्ट्रेट तक रोड के दोनो तरफ लगाये गये पेबर ब्लाक कार्य का सत्यापन करने, सम्राट चैक के पास लगाये गये ट्राफिक सिग्नल में सुधार एवं एक सप्ताह के भीतर टाईमर लगाने, सम्राट चैक एवं श्मसान घाट के पास निर्मित यात्री प्रतिक्षालय में आवश्यक सुधार कर उचित तरीके से सीढ़ी, रैम्प निर्माण तथा सम्राट चैक से प्रतिक्षालय तक पेबर ब्लाक लगाने तथा सब्जी मण्डी में स्थापित कम्पोस्ट खाद प्लान्ट को संचालित करने के निर्देश दिये गये।

   कलेक्टर द्वारा फते सिंह मार्ग डैनिहा में निर्मित 1560 मीटर सड़क निर्माण कार्य कीे गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में शहर के मध्य स्ट्रीट लाईट के लिये लगाये गये विद्युत खम्भों का किये गये कार्य का स्पेशीफिकेशन का तकनीकी परीक्षण करने तथा स्ट्रीट लाईट हेतु जिला पंचायत सीधी, सूखा नाला एवं संजय गांधी स्वशासी महाविद्यालय के पास लगाये गये ट्रास्फार्मर में डियो फ्यूज यूनिट में बार-बार खराबी आने से विद्युत प्रवाह में आ रही कठिनाई को एक सप्ताह में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। नवनिर्मित बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान तैयार किये पेयजल व्यवस्था, महिला एवं पुरूष प्रसाधन कक्ष के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुये पुनः सुधार कराने के निर्देश दिये गये। 

   कलेक्टर द्वारा निरीक्षण पश्चात मध्यप्रदेश अर्बन डेवेलपमेंट कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुये योजनान्तर्गत निर्मित किये गये सभी कार्यों के ड्राइंग डिजाइन सहित अन्य वांछित अभिलेख व विस्तृत जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सीधी को शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

  भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संविदाकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ