OP sharma death: चर्चित जादूगर ओपी शर्मा का निधन,लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

OP sharma death: चर्चित जादूगर ओपी शर्मा का निधन,लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार



OP sharma death: चर्चित जादूगर ओपी शर्मा का निधन,लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार




OP Sharma Passaway: चर्चित जादूगर ओपी शर्मा (OP Sharma) का शनिवार रात निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) के रहने वाले थे. जादूगर का निधन 71 साल की उम्र में हुआ है.


वह बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे. ओपी शर्मा बर्रा (Barra) स्थित भूत बंगला में रह रहे थे. ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर गोविंद नगर (Govind Nagar) से विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ चुके हैं.

जादूगर ओपी शर्मा के निधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "कई दशकों से जादू के स्टेज के वन मैन शो, विश्व प्रसिद्ध जादूगर कानपुर निवासी ओपी शर्मा जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति"

जादूगर ओपी शर्मा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो बीते लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. जादूगर ओपी शर्मा के निधन पर सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रतिला पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है. जादूगर ने अंतिम बार सितंबर 2019 में आगरा में शो किए थे. ओपी शर्मा का रूमाल से कबूतर उड़ाना और बक्से से आदमी को गायब करने का जादू काफी चर्चित था.

ये जादू है काफी चर्चित

जादूगर ओपी शर्मा का सूरसदन में विशालकाय डायनासोर पर किया गया जादू काफी चर्चा में रहा है. तब उन्होंने पलक झपकते ही डायनासोर पर काबू पा लिया था. इसके अलावा उन्होंने जादू के शो में ही खूंखार चिंपैंजी को लड़की बना दिया था. जिसके बाद वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए थे. हालांकि इसके अलावा वे पूरानी कुरीतियों पर भी अपने जादू के माध्यम से प्रहार करने के लिए जाने जाते थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ