मां के पास से ही मासूम को उठा ले गया तेदुआ,पीड़ित परिवार से मिले विधायक अधिकारियों को लगाई फटकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मां के पास से ही मासूम को उठा ले गया तेदुआ,पीड़ित परिवार से मिले विधायक अधिकारियों को लगाई फटकार


मां के पास से ही मासूम को उठा ले गया तेदुआ,पीड़ित परिवार से मिले विधायक अधिकारियों को लगाई फटकार

रवि शुक्ला,सीधी
 सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी में लगातार जंगली जानवरों का शिकार क्षेत्र के मौसम बन रहे हैं। अभी हाल ही में जंगली हाथियों एवं टाइगर के द्वारा आधा दर्जन भर मासूमों की जान छीन ले गई थी वही विगत 24 नवंबर को पुनः तेंदुए ने एक मासूम को अपना शिकार बना डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड़ी के चंदवरिया टोला विष्णु सिंह गोंड घर के ही पास में अपनी मां एवं पत्नी के साथ धान की गहराई कर धुलाई कर रहा था उसी दौरान लगभग शाम 6 बजे के करीब खलिहान में खेल रहे मासूम को झाड़ियों में छिपा तेंदुआ लपक कर घसीटते हुए जंगल की ओर 200 मीटर ले जाकर छत बिक्षत कर दिया हल्ला गुहार किए जाने पर ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह क्षत-विक्षत लाश को प्राप्त किया गया जिसकी सूचना मिलते ही संजय टाइगर रिजर्व की टीम भी वहां पहुंच गई लगातार घटित हो रही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कुछ समय के लिए चक्का जाम किया गया जहां पहुंचे अधिकारियों द्वारा समुचित कार्यवाही किए जाने तथा सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया तत्कालिक सहायता के रूप में सीईओ जनपद पंचायत कुसमी एस एन द्विवेदी द्वारा दस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह 25 नवंबर को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जिन्हें देख मृतक मासूम की मां विधायक से लिपट बिलख बिलख कर रोने लगी इस दौरान जनपद अध्यक्ष कुसमी श्याम वती सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे बिलखती मां की ममता को देख विधायक एवं जनपद अध्यक्ष के भी आंखों में आंसू आ गए। क्षेत्रीय विधायक द्वारा संजय टाईगर रिजर्व के अधिकारियों कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए सचेत रहें। क्षेत्रीय विधायक द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 25हजार तथा संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों  द्वारा 35हजार रुपए प्रदान की गई। तथा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि की कार्यवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ