Sidhi News:आप शिक्षा को अपने आचरण में ढाल लें -केदारनाथ शुक्ल,विधायक के मुख्य अतिथि में नवनिर्मित क्रमांक 2 के प्रथम तल का हुआ लोकार्पण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:आप शिक्षा को अपने आचरण में ढाल लें -केदारनाथ शुक्ल,विधायक के मुख्य अतिथि में नवनिर्मित क्रमांक 2 के प्रथम तल का हुआ लोकार्पण



Sidhi News:आप शिक्षा को अपने आचरण में ढाल लें -केदारनाथ शुक्ल,विधायक के मुख्य अतिथि में नवनिर्मित क्रमांक 2 के प्रथम तल का हुआ लोकार्पण
 
संतोष तिवारी,सीधी।सीधी शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में सीधी विधायक पं केदारनाथ शुक्ल के मुख्य अतिथि पूर्व जनभागीदार अध्यक्ष गुरुदत्तशरण शुक्ला,सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय,जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे के विशिष्ट अतिथि ,सीधी जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता,भा ज पा नेता धर्मेन्द्र शुक्ला,गोपाल गुप्ता,अनन्त मिश्रा,प्रकाश तिवारी,भा ज पा नेत्री अन्नू पांडेय,आरती सिंह की उपस्तिथी में नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण किया गया लोकार्पण के दौरान अपने उदबोधन में विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि आज के युग मे विद्या देने और पाने की कोशिश नही की जाती बल्कि आप शिक्षा को पाने अपने -आचरण में ढाल लें शिक्षा को आचरण में उतारिये शिक्षा जब आचरण में उतार लेंगे तो विद्या अपने आप आ जायेगी और आप विद्यमान हो जाएंगे जब कोई व्यक्ति विद्यमान हो जाता है तो उसका सम्मान देश और विदेश तक मे होता है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए बताया कि इन लोगों ने शिक्षा को अपने आचरण में उतारा जिससे उनका नाम आज विश्व स्तर पर है वहीं विशिष्ट अतिथि गुरुदत्तशरण शुक्ला ने कहा कि इस विद्यालय के 35 छात्रों ने लैपटॉप अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है भविष्य में शत प्रतिशत लोग लैपटॉप अर्जित करें उन्होंहे उपस्तिथ छात्रों से आगाह किया कि आप लोग मध्यप्रदेश में अच्छे नम्बर अर्जित कर सीधी जिले का नाम रोशन करिये पढ़ाई करके जिन्होंहे विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान बनाया है उनका पूरे विश्व मे नाम चल रहा है लगन और दृढ़ इक्षाशक्ति से आप लोग नए मुकाम को हासिल करिये आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी सरकारी स्कूलों में भी वो सुविधायें दे रहे हैं जो प्राइवेट विद्यालयों में है विधायक जी आपके लिए लगातार प्रयासरत हैं अब शिक्षा के सांथ सीधी में ओपन जिम की भी सौगात मिलेगी जिससे आप व्यायाम के सांथ अपनी पढाई को जारी रखें जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि आज इस विद्यालय में साधारण परिवार और गरीब घर के बच्चे अध्ययनरत हैं गरीब बच्चों का उत्थान हो विकास हो केदार भैया विद्यालयों के विकास के लिए प्रयासरत हैं उक्त कार्यक्रम में सुजीत मिश्रा,क्रमांक 1 के प्राचार्य शंभूनाथ त्रिपाठी, क्रमांक 2 के प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा,क्रमांक 1 के पूर्व प्राचार्य आर पी तिवारी,प्राचार्य सतीश पांडेय,सुखेंद्र सिंह चौहान, सहित अन्य शिक्षक एवम छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुभाषचन्द्र मिश्रा एवम आभार व्याख्याता पी एल तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम उपरांत छात्रों को प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा  द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया ।
 
विधायक ने दी सौगात-

लोकार्पण के दौरान सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने विधायक निधि से क्रमांक-2 के छात्रों एवम शिक्षको को बैठने के लिये  104 नग कुर्सी टेबल के सांथ ग्रीन बोर्ड एवम  विद्यालय भवन के मरम्मत हेतु 3 लाख रुपये देने के सांथ विभिन्न विधाओ में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले आधा दर्जन से ऊपर छात्रों को 2-2 हजार देने की घोषणा की गई विधायक ने इस दौरान विधानसभा अन्तर्गत सभी 43 हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों को 3-3 लाख रुपये के हिसाब से 1 करोड़ 29 लाख देने की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ