Sidhi News:सीधी कलेक्टर ने किया मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर तथा फीकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:सीधी कलेक्टर ने किया मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर तथा फीकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण



Sidhi News:सीधी कलेक्टर ने किया मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर तथा फीकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण


कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा नगर पालिका परिषद सीधी के  मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर तथा फीकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यरत कर्मचारियों को काम कराने के दौरान मास्क, ग्लव्स, गम बूट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें एवं समय-समय पर साबुन से हाथों को अच्छी तरह धोते रहें। साथ ही सभी कार्यरत कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में किस प्रकार वह अपना बचाव कर सकते हैं इस हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। उत्पन्न कचरे के उपचार हेतु स्थायी समाधान किये जा रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने नगर को स्वच्छ बनाये रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक कदम आगे बढ़ाते हुये मल-कीचड़ प्रबंधन में बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करने के लिये शहर में प्रभावी कार्य करें। उन्होंने कहा कि शौचालयों से निकलने वाले मल-कीचड़ का प्रबंधन वैज्ञानिक विधि से हो इसलिए ही फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया। यहां समाज के सामूहिक गीले कचरे को खाद में बदल दिया जाता है और वृक्षारोपण और हरित पट्टी को बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है।  अब तक उत्पन्न सूखे कचरे को पुनर्चक्रण के लिए भेजा जाता था, लेकिन उनके पृथक्करण प्रथाओं को और बेहतर बनाए। उन्होंने कहा कि सूखे कचरे को स्पष्ट रूप से अलग किया जा सकता है और विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों को विभिन्न प्रकार के पुनर्चक्रणकर्ताओं को बेचा जा सकता है जिससे राजस्व उत्पन्न होगा।

उनके साथ तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ