आम आदमी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव में सीधी सीट से प्रदेश प्रवक्ता को मैदान में उतार सकती है आप पार्टी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम आदमी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव में सीधी सीट से प्रदेश प्रवक्ता को मैदान में उतार सकती है आप पार्टी




आम आदमी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव में सीधी सीट से प्रदेश प्रवक्ता को मैदान में उतार सकती है आप पार्टी


 आप की सक्रियता से बिगड़ सकता है भाजपा , कांग्रेस का समीकरण



सीधी। बात करें सीधी विधानसभा की तो इस सीट पर ओबीसी और ब्राम्हण वर्ग को ही सफलता मिली है। सीधी विधानसभा सीट से ओबीसी वर्ग से पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल कांग्रेस से 7 बार निर्वाचित रहे और अब 2008 से इस सीट पे ब्राम्हण वर्ग से आने वाले पंडित केदार नाथ शुक्ला विधायक हैं । और अब मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की भी इंट्री हो गई है और आम आदमी पार्टी पूरी तरह सक्रिय है अगर बात की जाय सीधी की तो नगरीय निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने सीधी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 21 से अपना खाता खोल दिया है । सूत्रों के हवाले से और कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम चरण सोनी को आम आदमी पार्टी सीधी विधानसभा से अपना प्रत्याशी उतार सकती है और रामचरण सोनी जनता के बीच पसंदीदा चेहरों में गिनती की जाती है और माना यह भी जाता है की राम चरण सोनी अन्ना आंदोलन से निकले हुए हैं और सीधी में आम आदमी पार्टी को स्थापित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान है जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी को स्थापित करने के लिए प्रदेश प्रवक्ता राम चरण सोनी और सीधी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रिटायर्ड सूबेदार राम विशाल विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभाई है आप के इन दोनो नेताओं ने पार्टी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया है जब आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर ये लोग सीधी में निकला करतें थे तो लोग हंसते थे पर आज आम आदमी पार्टी का एक अलग वर्चस्व सीधी में स्थापित है दोनो ही नेताओं राम चरण सोनी और रामविशाल विश्वकर्मा के ऊपर सत्ता पक्ष के द्वारा सत्ता का दुरुपियोग करते हुए कई मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं और दोनो ही नेताओं को लगभग 17 दिन के लिए जेल में भी रहना पड़ा है 
अगर बात राम चरण सोनी की करें तो इनकी छवि जमीनी एवं संघर्ष की रही है और ये ओबीसी वर्ग से आते हैं जनता के लिए संघर्ष करना ही इनकी एक अलग पहचान है अगर ये कहें की राम चरण सोनी मतलब आम आदमी पार्टी तो ये कहना गलत नहीं होगा क्यों की अगर जनता के बीच में भी चर्चा होती है तो लोग कहते हैं आम आदमी पार्टी मतलब राम चरण सोनी राम चरण सोनी सामाजिक तौर पे अपनी एक अलग पहचान रखते हैं सूत्रों का मानना है की अगर ओबीसी वर्ग से आने वाले प्रदेश प्रवक्ता राम चरण सोनी सीधी विधानसभा सीट से मैदान में आते हैं तो भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है क्योंकि ओबीसी वर्ग का एक बहुत बड़ा वोट बैंक है 

इस विषय पर जब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम चरण सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो भी कार्य मुझे दिया जाएगा उसको पूरी निष्ठा से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा अगर पार्टी और शीर्ष नेतृत्व कहेगा की चुनाव लडना है तो चुनाव लडूंगा । और हमारा केवल एक मकसद है की सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन करना सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली पानी, और युवाओं को रोजगार दिलाना साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त देश और प्रदेश बनाना ही हमारा मिशन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ