कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम में धौहनी विधायक ने कंबल और फल देकर किए सम्मानित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम में धौहनी विधायक ने कंबल और फल देकर किए सम्मानित



कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम में धौहनी विधायक ने कंबल और फल देकर किए सम्मानित



सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जनपद पंचायत मझौली द्वारा कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम ग्राम ताला में आनंद उत्सव के अंतर्गत वरिष्ठजन सम्मान एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक धौहनी श्री कुवंर सिंह टेकाम द्वारा वरिष्ठजनों को सम्मानित कर कम्बल, फल आदि प्रदान किया गया। उन्होंने वरिष्ठजनों एवं‌ दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले एवं कोई लाभार्थी नहीं छूटे। नशामुक्ति पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक कुरीति है एवं सभी को विशेषकर युवा‌ वर्ग को इससे दूर रहना चाहिये। 

कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड बनावाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित कर आनंद उत्सव के आयोजन के महत्त्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताला के विद्यार्थियों द्वारा प्रातः विद्यालय से वृद्धाश्रम तक नशामुक्ति रैली निकाली गई एवं वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों के सम्मान में स्थानीय कला दल‌ के साथ पारंपरिक गीत, भजन एवं‌ नशामुक्ति गीत प्रस्तुत किये गये जिसमें वरिष्ठजनों द्वारा भी बढ़ चढ़कर सहभागिता की गयी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वरिष्ठजनों के साथ भोजन ग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी मझौली सुरेश‌ अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रेयस गोखले, तहसीलदार मझौली वी. के. पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मझौली मानसिंह सैयाम, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी ए.के. द्विवेदी, सरपंच ग्राम पंचायत ताला सहित विभाग एवं‌ संस्था के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ