चंदौहीडोल महोत्सव 26 को ,गीत संगीत की सजेगी महफिल ,होगा एक दिवसीय अन्तर्राज्यीय बालीबाल टूर्नामेंट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंदौहीडोल महोत्सव 26 को ,गीत संगीत की सजेगी महफिल ,होगा एक दिवसीय अन्तर्राज्यीय बालीबाल टूर्नामेंट



चंदौहीडोल महोत्सव 26 को ,गीत संगीत की सजेगी महफिल ,होगा एक दिवसीय अन्तर्राज्यीय बालीबाल टूर्नामेंट

सीधी-जिले के मझौली जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दौहीडोल में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस )के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रियंकारोहणी रमण मिश्रा द्वारा चंदौहीडोल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कई नामी गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत ,संगीत,नृत्य कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती दी जाएगी एवम वरिष्ठ सम्मान के सांथ वरिष्ठ जनो को सम्मानित किया जाएगा साथ ही महोत्सव में अन्तर्राज्यीय बालीबाल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से अम्बिकापुर की टीम,उत्तरप्रदेश से वाराणसी की टीम,हरियाणा से कुरुक्षेत्र की टीम एवम मध्यप्रदेश से जबलपुर की टीम यानी 4 मजबूत टीमें भाग लेंगी जहाँ सभी टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा महोत्सव की तैयारी भी जोर शोरों से चल रही है जो अंतिम चरणों मे है ग्राम पंचायत परिसर को पंच उपसरपंच एवम ग्रामीण जनो के सहयोग से सरपंच प्रियंका रोहणी रमण मिश्रा,एवम सहायक सचिव कनक द्विवेदी द्वारा खास अंदाज में सजाया जा रहा है जो 26 जनवरी के दिन देखते ही बनेगी पूरा महोत्सव का कार्यक्रम 8 बजे सुबह से सायं 8 बजे शाम तक चलेगी आयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच प्रियंका रोहणी रमण मिश्रा,उपसरपंच बृजेंद्र बहादुर सिंह सहायक सचिव कनक द्विवेदी द्वारा ग्रामवासी,क्षेत्रवासियों एवम जिले वासियों ,संगीत प्रेमियों,खेलप्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ