राज्यसभा सांसद एवं धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में खेला गया मैच,4 विकेट से जीती बैढ़न टीम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्यसभा सांसद एवं धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में खेला गया मैच,4 विकेट से जीती बैढ़न टीम


राज्यसभा सांसद एवं धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में खेला गया मैच,4 विकेट से जीती बैढ़न टीम


 मझौली।
शहीद अनिल सिंह के स्मृति में आयोजित अनिल कप सीजन सेवन का पहला मैच आज 23जनवरी दिन सोमवार को बैढ़न एवं एमसीबी कोरिया के बीच निर्धारित समय 11से 20--20 ओवर का खेला गया। कोरिया की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए16.5 ओवर में 94 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट आई। तथा बैढ़न के सामने जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य दिया।जिसका पीछा करने उतरी बैढ़न टीम 16ओवर में 6विकेट गंवा कर मैच आपने नाम कर लिया। इस प्रकार रोमांचक मैच में बैढन की टीम विजय हासिल की,इस मैच के मैन ऑफ द मैच बैढ़न टीम के कप्तान प्रहलाद रहे इन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
बताते चलें कि आज का यह मैच राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह एवं धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि में निर्धारित समय अनुसार शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के जाने-माने दिवंगत खिलाड़ी आषुतोष सिंह बच्चू, प्रदीप सिंह दीपू, संतोष शर्मा के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह उइके, जिला मंत्री लवकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य खडौरा कृष्णलाल पयासी,नगर परिषद अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष उदय भान यादव, पार्षद हिमांशु तिवारी, सीएमओ राजेश सिंह भदोरिया, समाजसेवी वेंकटरमण सिंह,ब्यास मुनि द्विवेदी, यमुना प्रसाद वर्मा,मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अखिलेश जयसवाल, भाजपा नेता रामसखा शर्मा,अजय तोमर, जनपद सदस्य सुनील सिंह मंचासीन रहे।आज के इस मैच में एम्पायर की भूमिका संजय तोमर, संजय सिंह, मैचरेफरी दिलीप गुप्ता, कमेन्टेटर देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह,स्कोरर अर्जुन सिंह, शिवराज कोल द्वारा निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया गया आज दूसरे दिन का मैच पुल बी की टीम सीधी VS जनकपुर के बीच निर्धारित समय अनुसार खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ