अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि पर कुसियारी, खड्डी खुर्द एवं मोहनी इन्फेक्टेड जोन घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि पर कुसियारी, खड्डी खुर्द एवं मोहनी इन्फेक्टेड जोन घोषित



अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि पर कुसियारी, खड्डी खुर्द एवं मोहनी इन्फेक्टेड जोन घोषित


 सीधी जिला अंतर्गत विकासखण्ड सिहावल के ग्राम कुसियारी तथा विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम खड्डी खुर्द एवं मोहनी में रोग उद्भेद की सूचना संयुक्त संचालक राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल से प्राप्त पत्र से अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि हुई है। उक्त के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट Saket Malviya  द्वारा आदेश जारी कर उक्त ग्रामों के सुकर पालकों के आश्रय स्थलों को रोग उद्भेद का एपि सेंटर घोषित करते हुए इस आश्रय स्थल के एक किलोमीटर परिधि को इन्फेक्टेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही इन्फेक्टेड जोन के आस-पास की नौ किमी की परिधि को सर्वेलेंस जोन घोषित किया गया है। अतिरिक्त जिले के अन्य क्षत्रों को फ्री जोन घोषित किया गया है।

  कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा इन्फेक्टेड जाने, सर्वेलेंस जोन तथा फ्री जोन के लिए नेशनल एक्शन प्लान फार कन्ट्रोल, कन्टेन्मेंट एण्ड इराडिकेशन आॅफ अफ्रीकन स्वाइन फीवर के अनुसार टास्क फोर्स गठित किया गया है। उक्त टास्क फोर्स इन्फेक्टेड जाने में सुकर पालकों का डोर टु डोर सर्वे कर कलिंग हेतु सुकरों का चिन्हांकन करेगी। इस जोन के समस्त सुकरों का मानवीय विधि से कल किया जाएगा। मृत सुकरों, उनके चारे दाने लिटर आदि को डीप ब्रियल विधि से दफनाया जाएगा। सर्वेलेंस जोन में सुकर पालकों का सर्वे कर क्षेत्र में सुकरों में रोग के लक्षणों के अनुसार सैपलिंग कार्य किया जाएगा। फ्री जोन में भी डोर-टु-डोर सर्वे का कार्य कर सुकरों में रोग के लक्षणां के अनुसार सैंपलिंग किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग के परिरोधन एवं नियंत्रण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ