श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया चौथा मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया चौथा मैच


श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया चौथा मैच


 मझौली 
        नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का चौथा मैच आज 27, जनवरी को अमझोर व मझौली के बीच खेला गया जिसमे टॉस अमझोर के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेवाजी करते हुए अमझोर की टीम ने निर्धारित 20 ओव्हर मे चार विकेट के नुकशान पर 180 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया अमझोर की तरफ से श्यामू ने 69 व सुमित ने 25 राहुल ने 18 वही कुलदीप ने 15 गेंदों पर तेज 52 रनों की पारी खेली जबकि मझौली की तरफ से बॉलिंग में पुष्पेश,शिवकुमार व रितेश ने एक-एक विकेट लिया जबकि एक खिलाडी रन आउट हुआ वहीं 181 रनों का पीछा करने उतरी मझौली की शुरुआत काफी खराब रही व उसके बल्लेवाज 181 रनों के दवाब में आयाराम गयाराम की तर्ज पर आउट होते रहे सिर्फ अनिल जायसवाल ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए जबकि अतुल ने 15 व पुष्पेश ने 11 रनों का योगदान दिया व पूरी टीम 19.1 गेंद में 100 रनों पर आउट होकर 80 रनों से मैच गवां बैठी मैच में 69 रनों की पारी व बॉलिंग में चार ओव्हर में दो मेडन रखते हुए पाँच रन देकर दो विकेट लेने वाले श्यामू को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
 मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रीवा अखिलेश पाण्डेय व अध्यक्षता संभाग उपाध्यक्ष व पत्रिका समूह सीधी के जिला ब्यूरो मनोज पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया अन्य उपस्थित जनो में भाई लाल सिंह, विदेश सिंह, मनोज तिवारी,सरोज साहू, मनोज सिंह, बृजेश परौहा,पत्रकार रामभूषण तिवारी, अभिलाष तिवारी,रवी शुक्ल,धीरेश मिश्रा,राकेश सिंह,ज्योतिप्रकाश नामदेव, मौजूद रहे मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल द्वारा वितरित किया गया वहीं लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाने वाले कुलदीप को लोकेश सिंह लकी द्वारा 11सौ व जय सिंह पंकज द्वारा पाँच सौ पचास रूपये से पुरस्कृत किया गया।28 जनवरी को जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह के मुख्यआतिथ्य में शहड़ोल व देवतलब के बीच अपने निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ