Shadol News: बृजेश द्विवेदी की चोरी गई मोटर साइकिल का अभी तक नहीं लगा सुराग,जेल की हवा खा चुके आदतन अपराधियों द्वारा ही इन वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Shadol News: बृजेश द्विवेदी की चोरी गई मोटर साइकिल का अभी तक नहीं लगा सुराग,जेल की हवा खा चुके आदतन अपराधियों द्वारा ही इन वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका




Shadol News: बृजेश द्विवेदी की चोरी गई मोटर साइकिल का अभी तक नहीं लगा सुराग,जेल की हवा खा चुके आदतन अपराधियों द्वारा ही इन वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका



भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम साखी निवासी बृजेश द्विवेदी की मोटर साइकिल विगत दिनों लोकसेवा केन्द्र जनपद पंचायत कार्यालय परिसर ब्योहारी से चोरी हो गई थी। बृजेश द्वारा ब्योहारी थाने में उक्त मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन स्थानीय पुलस अभी तक इस चेारी गई मोटर साइकिल का पता नहीं लगा पाई है। एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर का सख्त निर्देश है कि शहडोल जोन के किसी भी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व, आदतन अपराधी पनपने नहीं पाएं तथा लूट, चोरी, हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसी वारदातों में लिप्त गुनाहगारों पर सख्त से सख्त शिकंजा कसना चाहिये। ताकि पुलिस का देशभक्ति एवं जनसेवा का ध्वज बुलंद रह सके तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ रहे। शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक भी इस दिशा में सतत सक्रिय हैं। साथ ही ब्योहारी एसडीओपी रविकांत कोल एवं थाना प्रभारी समीर खान भी तत्पर हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व सिर उठा रहे हैं तो उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिये ब्योहारी की स्थानीय पुलिस के मैदाने अमले की अधिक सक्रियता जरूरी है। जनपद कार्यालय अर्थात् सरकारी निकाय के अति सुरक्षित परिसर से ही अगर बृजेश द्विवेदी की लॉक की हुई मोटर साइकिल चोरी हो गई तब तथा उक्त मोटर साइकिल का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका तब तो यह ब्योहारी क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिये चिंता की बात है क्यों कि आये दिन ऐसी वारदातें घटित हो रही हैं। इन परिस्थितियों में असामाजिक तत्वों- आदतन अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी है। ताकि सभ्य संभ्रांत लोगों को राहत मिल सके। 
वैसे बृजेश द्विवेदी की इस मोटर साइकिल चोरी में ग्राम साखी के ही निवासी असामाजिक तत्वों के ही लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 में बृजेश द्विवेदी एवं उनके भाइयों पर आदतन अपराधी चंद्रप्रकाश, संतोष, चंद्रभान, अखिलेश, विपुल, सुषमा आदि ने जानलेवा हमला किया था तथा बृजेश के सिर में घातक हमले के कारण स्थिति गंभीर हो गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले चंद्रप्रकाश, संतोष, चंद्रभान, अखिलेश, विपुल आदि पर धारा 307 के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था तथा बाद में उन्हें इस सख्त हिदायत के साथ जमानत दी गई थी कि वह भविष्य में कोई क्राइम नहीं करें लेकिन जेल से रिहा होने के बाद उक्त आपराधिक तत्वों द्वारा फिर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अभी बृजेश द्विवेदी की धान चोरी मामले में जिस सूरज पिता प्रेमदास व अन्य की धरपकड़ करके ब्योहारी पुलिस द्वारा धान बरामद करके मामले की पर्दाफास किया गया, उक्त मामले में भी उल्लेखित आदतन अपराधियों के लिप्त होने की आशंका है। क्यों कि बताया गया है कि दिन में उक्त आपराधिक तत्व साखी गांव एवं ब्योहारी क्षेत्र में भी लोगों के घरों की रेकी करते हैं तथा रात में चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। बृजेश के भाई रामदर्शन द्विवेदी ने बताया है कि उल्लेखित आदतन अपराधियों से सांठगांठ करके चंद्रप्रकाश द्वारा हमारी निजी जमीन पर दीवार बनाई जा रही है तथा 2020 जैसे कांड को पुन: अंजाम देने की धमकी दी जा रही है जबकि उक्त जमीन के मामले में न्यायालयीन- प्रशासनिक फैसला हमारे पक्ष में पहले ही आ चुका है तथा वह न्यायालयीन- प्रशासनिक फैसले को भी न मानते हुए जोर- जबरजस्ती कर रहे हैं। ऐसे में उल्लेखित आदतन अपराधियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही होनी चाहिये तथा उनकी जमानत भी खारिज करके उन्हें पुन: जेल भेजा जाना चाहिये ताकि वह फिर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ