लेखक धीर बहादुर सिंह ने भेंट की पुस्तक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लेखक धीर बहादुर सिंह ने भेंट की पुस्तक



लेखक धीर बहादुर सिंह ने भेंट की पुस्तक 

भोपाल। झांसी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक कुंवर धीर बहादुर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार एवं सुविख्यात स्तंभकार सुधांशु द्विवेदी से राजधानी भोपाल में मुलाकात की एवं श्री द्विवेदी को अपनी स्वलिखित पुस्तक हक भेंट की। इस दौरान श्री द्विवेदी ने श्री सिंह की के व्यापक ज्ञान एवं समझ की प्रशंसा करते हुए इस पुस्तक के प्रकाशन पर प्रशन्नता व्यक्त की। इस दौरान श्री द्विवेदी ने धीर बहादुर सिंह को यह भी सुझाव दिया कि वह देश में सांप्रदायिक एवं जातीय सद्भाव, देश में संवैधानिक मूल्यों की व्यापकता एवं सुदृढ़ीकरण, देश हित में गांधी परिवार एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के बहुमूल्य योगदान तथा सशक्त युवा समृद्ध राष्ट्र जैसे विषयों पर भी पुस्तक लिखें। यहां यह उल्लेखनीय है कि लेखक धीर बहादुर सिंह को बुंदेलखंड के इतिहास एवं यहां की प्राचीन धरोहरों की गौरवगाथा का व्यापक ज्ञान है, जिसे वह पुस्तक के माध्यम से समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ