संजय टाईगर रिजर्व दुबरी के बड़काडोल में वर्ड सर्वे प्रोग्राम का हुआ समापन,आठ राज्यों के वर्ड सर्वेयरों ने....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संजय टाईगर रिजर्व दुबरी के बड़काडोल में वर्ड सर्वे प्रोग्राम का हुआ समापन,आठ राज्यों के वर्ड सर्वेयरों ने....



संजय टाईगर रिजर्व दुबरी के बड़काडोल में वर्ड सर्वे प्रोग्राम का हुआ समापन,आठ राज्यों के वर्ड सर्वेयरों ने....

आने वाले कुछ वर्षों में अपनी अलग व खास पहचान से जाना जाएगा संजय टाईगर

रवि शुक्ला,मझौली
संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र में 16 मार्च से 19 मार्च 2023 तक वर्ड सर्वे प्रोग्राम के तहत 8 राज्यो से आए वर्ड सर्वेयरों द्वारा रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों व जानवरों का सर्वे किया गया साथ ही पक्षियों व जानवरों के लिए वातावरण अनुकूल है या नहीं इस बात पर भी सर्वे किया गया व उन पर अपने विचार रखे गए जिसका समापन संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र अंतर्गत बड़काडोल गेट कैंपस में समारोह पूर्वक संपन्न कराया गया।
सर्वे प्रोग्राम के तहत वाइल्डलाइफ नेचर कंजर्वेंसी इंदौर के 15 टीमों के द्वारा 16 मार्च से 19 मार्च तक सर्वे किया गया था जहां समापन समारोह में सर्वेयर अपना अपना अनुभव साझा किए वहीं वन पक्षियों एवं वन्यजीवों के लिए संजय टाइगर रिजर्व को बेहतरीन बताया साथ ही बताया गया कि टीम को अनुमान था कि महज 100 प्रजाति के पक्षी पाए जा सकते हैं लेकिन सर्वे करने पर 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए गए जिन्हें अपने कैमरों में कैद किया गया व उनकी विशेषताओं के बारे में बिस्तर पूर्वक बताया गया। वहीं उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व श्री रघुवंशी द्वारा सर्वे टीम को बधाई देते हुए कहा गया कि वह ऐसी कामना करते हैं कि अगले वर्ष जब सर्वे की टीम आए तो ज्यादा संख्या में आप लोग आएं ताकि इस बीच हम जो भी तैयारी करें उस पर आपको बदलाव दिखे व इतने बड़े कार्यक्रम में अगर कहीं कोई कमी रह गई हो तो वहां आपको सुधार दिखे।संजय टाइगर रिजर्व द्वारा किए गए सहयोग एवं व्यवस्था के लिए लगभग आठ विभिन्न राज्यों से सर्वेयरों द्वारा सराहना की गई व इसे अदभुत बताया गया । मंचासीन अतिथियों में प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में श्रेयस गोखले अपर कलेक्टर सीधी,हरिओम उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व, राहुल रघुवंशी सहायक संचालक मझौली, कैलाश तिवारी सेवानिवृत्त उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा भी वन पक्षी एवं वन्य प्राणियों के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए समाज में प्रकृति और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पक्षी एवं वन्य जीवों को अनिवार्य बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर टेकाम सहायक संचालक कुसमी, विनीता फुलवेल सहायक संचालक सीधी, निकुंज पांडेय एस डी ओ सोन घड़ियाल, आकाश परौहा रेंजर दुबरी,शुभम खरे रेंजर ब्यौहारी, महावीर पांडेय रेंजर वस्तुआ, कविता रावत रेंजर पोंडी, छोटेलाल कोल रेंजर मोहन, संजीव रंजन रेंजर मड़वास, असीम भूरिया रेंजर टमसार, रामकरण सिंह रेंजर बगदरा सहित विभिन्न परिक्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं वनरक्षक, चौकीदार ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ