चंदिन माता मंदिर प्रांगण में शतचण्डी दुर्गा महायज्ञ आज से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंदिन माता मंदिर प्रांगण में शतचण्डी दुर्गा महायज्ञ आज से



चंदिन माता मंदिर प्रांगण में शतचण्डी दुर्गा महायज्ञ आज से


मझौली 
हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 2 के चदिन माता मडफहा मंदिर प्रांगण में शतचंडी दुर्गा महायज्ञ आयोजन का निर्णय क्षेत्रीय धर्म अनुरागी लोगों द्वारा लिया गया है जो पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूति सन्त नागा बाबा के निर्देशन में कल 22 मार्च से संपन्न होने जा रहा है जिसका संपूर्ण अनुष्ठान सोमेश्वर धाम कांच मंदिर ग्वारीघाट जबलपुर के नागा संत के द्वारा आचार्य श्री भरत जी रंग मंदिर वृंदावन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया जाएगा यह महायज्ञ 22 मार्च 2023 हिंदू नव वर्ष दुर्गा नवरात्रि से प्रारंभ हो रहा है जो निरंतर 30 मार्च 2023 तक संचारित रहेगा कार्यक्रम 22 मार्च को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा के साथ संपन्न होगा जहां प्रतिदिन सुबह 8 बजे से देव आवाहन पूजन, पीठ पूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन पूजन विधि संगत के साथ आयोजित होगा । दोपहर 1 से 3 बजे तक विश्राम रहेगा 3 से श्रीमद् भागवत प्रवचन संपन्न होगा। जिसका दुर्गा सप्तशती पाठ, पूर्णाहुति भंडारा प्रसाद वितरण 30 मार्च को संपन्न होगा। आयोजक क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय जनों से इस शतचंडी दुर्गा महायज्ञ ने पधार कर यज्ञ को सफल बनाने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ