आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता,इतने रुपए है शुल्क

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता,इतने रुपए है शुल्क



आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता,इतने रुपए है शुल्क


निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर दर्ज करायें शिकायत
सीधी।
जिला ई-गवर्नेन्स प्रबंधक श्री मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया कि यूआईडीएआई दिल्ली तथा एमपीएसईडीसी भोपाल की गाइडलाइन के अनुसार आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता है, जिन आधार सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जाता है वह पूर्णतः अवैध है।

जिला ई-गवर्नेन्स प्रबंधक श्री सिंह ने जानकारी देकर बताया कि UIDAI Guideline के अनुसार आधार कार्ड की सेवाओं की शुल्क निम्नानुसार निर्धारित है-
1) नया आधार कार्ड - निःशुल्क
2) डेमोग्राफिक जानकारी (मोबाइल नंबर ,पता आदि) में सुधार- 50 रुपये
3) बायोमेट्रिक ( फोटो, उंगली के निशान,आंख की रेटिना आदि) अपडेट- 100 रुपये

उक्त शुल्क के अतिरिक्त लिए जाने पर अपनी रसीद के साथ लिखित में निम्न स्थानों पर शिकायत दर्ज की जा सकती है-
1) UIDAI के ई-मेल help@uidai.giv.in
2) संबंधित उपखंड कार्यालय में जाकर लिखित आवेदन पत्र के द्वारा
3) आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 में 
4) DeGS के आधार संबंधित ई-मेल आई डी degssidhi@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ