धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में मड़वास में मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में मड़वास में मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम का हुआ आयोजन



धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में मड़वास में मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रवि शुक्ला,मझौली

 ग्राम पंचायत मड़वास में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि,सरपंच लक्ष्मी रामभजन जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि रोहणी रमण मिश्रा, कमलेश्वर तिवारी ,गंगा शुक्ला,रामभजन जायसवाल, आशीष सिंह(शिंकू),एस डी एम सुरेश अग्रवाल,सी ई ओ मान सिंह शैयाम, तहसीलदार सुषमा रावत ,नायब तहसीलदार डी के टोप्पो,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी ,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारी व हज़ारों की संख्या में उपस्तिथ लाडली बहनों की उपस्तिथी में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया लाडली बहना योजना का शुभारंभ विधायक द्वारा कन्या पूजन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का महत्वपूर्ण स्थान है ग्राम पंचायत मड़वास की उपस्तिथ 1090 लाडली बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार के ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री और जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रेणता शिवराज सिंह चौहान जी महिला शसक्तीकरण के लिए चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना,समूह की महिलाओं को शसक्तीकरण, महिलाओं की छोटी छोटी जरूरतों के लिए लाडली बहना योजना बनाकर 1-1 हजार रुपये देंगे जो हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में आएगा


कांग्रेस पर साधा निशाना


 धौहनी विधायक ने विपक्षी दलों को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि कुछ दलों ने नारी सम्मान फॉर्म भरकर झांसा दे रहे हैं और फॉर्म भरवाने के 1 हजार से 1500 रुपए भी ले रहे हैं,उनके झाँसे में नही आएं पूर्व में जब उनकी सरकार थी तब कुछ नही दिया तो अब क्या देंगे "नौ नगद न तेरह उधार" उनके झूठे आश्वशन में न पड़ें विधायक ने कहा कि जिन बहनों का कूपन भी छूट गया है मैंने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया था जिसके बाद मुख्यमंत्री जी आश्वस्त किये थे कि अगस्त तक कर देंगे.आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने महखोर में तहसील,थाने और कॉलेज की घोषणा किये थे वो कार्यवाही हो रही है जिससे यहां तहसील थाना और कॉलेज हो जाएगा वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी मान सिंह शैयाम ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है कि पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना का जो फॉर्म आप भरे थे वो परेशानी दूर हो गई है आज 1 -1हजार रुपये सभी लाडली बहनों के खाते में आ रहा है आज खुशी का दिन है जो साकार हो रहा है जिस तरह दीपावली में दिए जलाकर खुशी मनाते हैं उसी तरह एक एक दीप अपने अपने घर मे जलाएं हर महीने ये खुशी मिलती रहेगी ऐसी योजना अकल्पनीय है इस दौरान मुख्यमंत्री जी का उदबोधन टेलीकास्ट के माध्यम दिखाया व सुनाया गया। इसके पश्चात लाडली बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर दिए जलाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ