Jajpur Road Railway Station: एक और रेल हादसा: बिना इंजन के चलने लगी मालगाड़ी, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Jajpur Road Railway Station: एक और रेल हादसा: बिना इंजन के चलने लगी मालगाड़ी, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत



Jajpur Road Railway Station: एक और रेल हादसा: बिना इंजन के चलने लगी मालगाड़ी, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत


ओडिशा (Odisha) के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन (Jajpur Road Railway Station) पर बुधवार 7 जून को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहा है।
रेलवे के एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए एक खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी। तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, "अचानक आंधी चली।

मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। उन्होंने बारिश से बचने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था, वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई।" उन्होंने कहा, "इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हैं।" इसमें से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई है, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जाजपुर रोड स्टेशन पर रेलवे के काम में लगे 6 मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ