नहीं हुआ जर्जर भवन का मरम्मत कार्य,स्कूल में संचालित हो रही आंगनबाड़ी केंद्र
रवि शुक्ला,मझौली
जिम्मेवारों की उदासीनता के कारण सरकारी भवनों के जीर्णोद्घार का कार्य वर्षों से लंबित हैं जिसके कारण संबधित विभागो का कामकाज प्रभावित हो रहा है साथ ही आमजन को भी असुविधा हो रही है ऐसा ही एक मामला जिले के मझौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जोड़ौरी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जोड़ौरी का सरकारी भवन बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है ऐसी स्थिति में केन्द्र में दर्ज दर्जनों बच्चों के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता था जिसके चलते केन्द्र में
आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में होने से वहां से आगनबाडी केंद्र को हटाकर प्राथमिक शाला भवन जोडौरी के अतिरिक्त कक्ष में संचालित किया जा रहा है,जिसकी सूचना भी आला अधिकारियों को समय समय पर दी जाती रही है किन्तु प्रशासन द्वारा भवन मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा जिसके कारण केन्द्र में अध्ययन रत नौनिहालों को काफी असुविधा हो रही है !
आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में होने से वहां से आगनबाडी केंद्र को हटाकर प्राथमिक शाला भवन जोडौरी के अतिरिक्त कक्ष में संचालित किया जा रहा है,जिसकी सूचना भी आला अधिकारियों को समय समय पर दी जाती रही है किन्तु प्रशासन द्वारा भवन मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा जिसके कारण केन्द्र में अध्ययन रत नौनिहालों को काफी असुविधा हो रही है !
गौरतलब है कि क्षेत्र का यह कोई इकलौता मामला नहीं है ग्रामीण अंचल में कई ऐसे सरकारी भवन हैं जो वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं जिनके समय रहते मेंटीनेंस ना होने पर अपनी उपयोगिता खोते जा रहे हैं
0 टिप्पणियाँ