मझौली खो खो टीम के 6 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित,प्रतियोगिता में भाग लेने कोच प्रकाश गौतम के साथ जबलपुर के लिए रवाना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली खो खो टीम के 6 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित,प्रतियोगिता में भाग लेने कोच प्रकाश गौतम के साथ जबलपुर के लिए रवाना



मझौली खो खो टीम के 6 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित,प्रतियोगिता में भाग लेने कोच प्रकाश गौतम के साथ जबलपुर के लिए रवाना


 मझौली। स्कूल शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में मझौली ब्लॉक के मिनी बालक बालिका खो खो टीम से आधा दर्जन बालक बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रानीताल स्टेडियम जबलपुर में आयोजित की जा रही है भाग लेने 9 अक्टूबर को खो-खो टीम के कोच प्रकाश गौतम सचिव जिला खो खो संघ सीधी के साथ रवाना हुए हैं जिसमें मिनी बालक से आदर्श दुवेदी, कुलदीप रजक, आयुष सोनी, विराट गुप्ता, तो मिनी बालिका टीम से कशिश गुप्ता एवं रोशनी रजक शामिल है। बताते चलें कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विगत 25 एवं 26 सितंबर को सतना हुआ था जहां मझौली के दर्जन बालक बालिकाएं भाग ली थी जिनमें से जिनमें से आधा दर्जन बालक बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे बताते चले की कोच प्रकाश गौतम के द्वारा निरंतर सुबह-शाम बच्चों को खेल खिलाया जाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसका परिणाम दिख रहा है की मझौली मिनी खो-खो टीम के आधा दर्जन बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।जो अपना जलवा बिखेरने आज जबलपुर के लिए रवाना हुए हैं जिन्हें बच्चों के अभिभावकों के साथ पत्रकार शुभकामनाएं देते हुए रवाना किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ