विधानसभा निर्वाचन 2023:अभ्यर्थियों के व्यय लेखों की जांच के लिए दल गठित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा निर्वाचन 2023:अभ्यर्थियों के व्यय लेखों की जांच के लिए दल गठित




विधानसभा निर्वाचन 2023:अभ्यर्थियों के व्यय लेखों की जांच के लिए दल गठित



सीधी
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर पूर्व आदेश दिनांक 25 सितम्बर 2023 में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभा 2023 के अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले लेखों की जाॅच किये जाने हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक तथा उनके सहयोग हेतु (एईओ एवं एटी) सहायक अधिकारी एवं सहायक कर्मचारियों के दल गठन किया गया है।
 
 जारी आदेशानुसार विधाानसभा क्षेत्र चुरहट के लिए अजीत कुमार वर्मा डिविजनल एकाउन्टेंट महान नहर संभाग सीधी को सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है तथा अजीत कुमार सिंह लेखाधिकारी शा.कन्या. उ.मा.वि. बहु. रामपुर नैकिन एवं विनोद कुमार हलवा सहा. वर्ग-2 शा.उ.मा.वि. चकडौर सीधी को सहायक अधिकारीध्कर्मचारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा सीधी के लिए उपेन्द्र कुमार तिवारी क्षेत्रीय लेखाधिकारी जमोड़ी सीधी को सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक एवं यशवंत सिंह सहा. वर्ग-2 हायर से. बहरी तथा आसुतोष सोनी सहा. वर्ग-3 जिला पंचायत सीधी को सहायक अधिकारी , विधानसभा सिहावल के लिए अजीत कुमार डिविजनल अकाउटेंट पी.एच.ई. सीधी को सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक एवं रामाश्रय सराठे लेखापाल उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल तथा सनत कुमार पाण्डेय सहायक वर्ग-2 जन. पंचा. सिहावल को सहायक अधिकारी, विधानसभा धौहनी (अ.ज.जा.) के लिए अशोक शुक्ला प्रभारी लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी को सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक एवं संतोष कुमार निगम सहायक लेखाधिकारी जन.पंचा. मझौली तथा पंकज मिश्रा सहा. वर्ग-3 जनपद पंचायत कुसमी को सहायक अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किया गया है। 

 सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, प्रभारी व्यय अनुवीक्षण में नियुक्त विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समस्त टीमों (वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षक समिति) को निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्राप्त कर अभ्यर्थीवार छाया प्रेक्षण रजिस्टर, साक्ष्य फोल्डर, समस्त प्रकार की स्वीकृतियाॅ, प्रमाणक दल सूची, रिकार्ड सी.डी., डी.व्ही.डी. एवं व्यय अनुवीक्षण संबंधी अन्य आवश्यक अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक एवं समस्त टीमों के प्रभारी, अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अनुदेशों में दिये गये निर्देशों के अनुरूप निर्धारित प्रपत्रो में प्रतिदिन सायं 05 बजे तक जानकारी संबंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी व्यय को अनिवार्यतः प्रस्तुत करेंगे। उपरोक्त व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल अभ्यर्थियों का व्यय लेखा दाखिल होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी की वीक्षा रिर्पोट एवं व्यय प्रेक्षक की अंतिम रिर्पोट प्रेषित किये जाने के दिनांक तक कार्य करेंगे। प्रभारी नोडल अधिकारी लेखा टीम व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय लेखों के दैनिक लेखे, बैंक एवं नगदी रजिस्टर का व्यय के प्रमाण को सहित छाया प्रेक्षण रजिस्टरों, साक्ष्य फोल्डर एवं सुसंगत स्वीकृतियों के आलोक में कम से कम 3 तुलनात्मक निरीक्षण करेंगे एवं आवश्यकतानुसार रजिस्टरों में सुधार संशोधन अभ्यर्थी या एजेंट से कराएंगे तथा प्रत्येक निरीक्षण में अभ्यर्थी या एजेंट से अभ्यर्थी के व्यय लेखा रजिस्टरों के दो-दो छाया प्रतियां प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे एवं रिटर्निग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर आम जनों के अवलोकन हेतु चस्पा करावेगे एवं आयोग द्वारा निर्धारित पोर्टल में आपलोड करावेंगे तथा निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन कर अभ्यर्थियों के व्यय लेखे को तैयार करेंगे। 

 उक्त निर्वाचन (व्यय लेखा) कार्य में लगें उपरोक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गए दायित्वों के प्रति उदासीनता या अवहेलना एवं निर्वाचन कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित पाये जाने पर यह माना जाएगा कि संबंधित द्वारा जान बूझ कर निर्वाचन संचालन नियम एवं आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया गया है। अतः संबंधित के विरूद्ध निर्वाचन संचालन नियमों, विनियमों एवं सुसंगत विधिक प्रावधनों के अनुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित या प्रस्तावित की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ