Sidhi News: चौथी बार भाजपा ने कुंवर सिंह को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं और समर्थकों मे खुशी की लहर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: चौथी बार भाजपा ने कुंवर सिंह को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं और समर्थकों मे खुशी की लहर



Sidhi News: चौथी बार भाजपा ने कुंवर सिंह को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं और समर्थकों मे खुशी की लहर




रवि शुक्ला,सीधी
सीधी जिले के धौहनी विधानसभा 82 के प्रत्याशी की घोषणा न होने से कार्यकर्ताओं में संशय बना हुआ था भले ही चाहे संगठन बूथ विजय अभियान के तहत पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ था लेकिन दावेदारों के समर्थकों में कोई दिलचस्पी नहीं देखी जा रही थी। वही दावेदार भी टिकट के लिए दिल्ली भोपाल एक किए हुए थे। काफी दिनों से इंतजार के कर रहे वर्तमान विधायक कुंवर सिंह टेकाम के समर्थक प्रत्याशी बनाए जाने के लिए मन्नत मनाने में जुटे हुए थे जैसे ही जारी पांचवी सूची में कुंवर सिंह टेकाम का नाम आया उनकी मायूसी जश्न में बदल गई और मंदिरों में पहुंच नारियल तोड़ , नारियल एवं मिष्ठान वितरण करते हुए जमकर पटाखे फोड़े एवं अतिशय बाजी में जुट गए। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार पुनः तीन बार से विधायक चुने जा रहे कुंवर सिंह टेकाम पर चौथी बार विश्वास जमाते हुए प्रबल प्रत्याशी के रूप में धौहनी विधानसभा से मैदान में उतारा है जिनके प्रत्याशी घोषित किए जाने पर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई हैऔर अतिशय बाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला जश्न मनाने में जुट गए। मंडल मझौली में अध्यक्ष प्रवीण तिवारी एवं जिला मंत्री लवकेश सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में कार्यकर्ता मझौली तहसील के पास प्राचीन हनुमान मंदिर में इकट्ठा हुए जहां पर संकट मोचन को नारियल चढ़ाते हुए जश्न मनाते रहे जहां प्रत्याशी बनाए गए वर्तमान विधायक कुंवर सिंह भी पहुंच कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हो संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शीर्ष एवं क्षेत्रीय नेतृत्व का आभार ज्ञापित किये । वही मीडिया के रूबरू होते हुए विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा कहा गया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं अपने क्षेत्र के नेता कार्यकर्ताओं विश्वास है। इन्हीं के लगन और परिश्रम के आधार पर की पार्टी को जीत मिलेगी। लोगों के बीच जाने के मुद्दे को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार, एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाएं मेरा प्रमुख मुद्दा होगा। 


मझौली पहुंचने पर सरगर्मी के साथ हुआ स्वागत


चौथी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए कुंवर सिंह टेकाम मझौली पहुंचे जहां मझौली एवं मड़वास मंडल में उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह बजे बजे के साथ स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अबीर लगाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया जिंदाबाद के नारे लगाए गए। ब्यौहारी की ओर से चलकर जहां मझौली तहसील जहां पर मझौली मंडल के कार्यकर्ता पहुंच जश्न मना रहे थे उनके जश्न में शामिल हुए जहां पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया‌ तथा जिंदाबाद के नारे लगाए गए वहां से कार्यकर्ताओं के साथ सीधे मझौली कुलदेवी मंदिर मडफहा पहुंच माथा टेक मन्नत मांगे यहां पर भी भारी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़ते हुए जमकर अच्छे बाजी की गई एवं भारतीय जनता पार्टी कुंवर सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जहां से चलकर मड़वास मंडल पहुंचे कुंवर सिंह टेकाम का मड़वास मंडल अध्यक्ष कृष्ण लाल पयासी छोटू एवं विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमन मिश्रा की अगुवाई में भारी संख्या में मड़वास मार्केट में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान मझौली मंडल में मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, महामंत्री राजकुमार तिवारी, जिला मंत्री लवकेश सिंह, मझौली नगर परिषद उपाध्यक्ष उदयभान यादव, भाजपा नेता व रामसखा शर्मा, अमित तिवारी, अजय तोमर, राजेश सिंह राज्जे, भगवत प्रसाद गुप्ता, अजय सिंह छोटू, प्रदीप गुप्ता, राजेश द्विवेदी, पार्षद हिमांशु तिवारी, दौली कोल, रामसजीवन कचरे, राम प्रकाश द्विवेदी, शिवाकांत तिवारी, धर्मजीत सिंह, अतुल सिंह, आकाश सिंह भैया, हेमंत साहू, पार्षद गोविंद साकेत,कृष्णलाल छोटू पयासी, वरुण पांडे आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ