सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शामिल हुए धौहनी विधायक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शामिल हुए धौहनी विधायक



सरस्वती शिशु मंदिर घरभरा ( लेंडु़आ) में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शामिल हुए धौहनी विधायक 


रवि शुक्ला,मझौली।

सरस्वती शिशु मंदिर घरभरा ( लेंडु़आ) 75 वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम भी मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम,तथा विद्या भारती महाकौशल प्रांत सदस्य लालमन पांडेय, के अध्यक्षता में संपन्न कराया गया जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मड़वास,नीता कोल,मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा, शिवमूरत देव जी महाराज,सह समन्यवक ग्राम भारती सीधी अमितेश शुक्ल मंचासीन रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात वीणा वादिनी की बंदना गायन की प्रस्तुति दी गई। तदोपरांत विद्यालय के आचार्यों द्वारा मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का माल्यार्पण कर तिलक लगाकर सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय की भईया बहनों द्वारा आकर्षक नाटक , नृत्य , की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने विद्यालय के छात्र और शिक्षको की सराहना करते हुए कहा सरस्वती विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिलता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिए गए संस्कार से हमारा समाज सुशोभित रहता है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी भईया - बहनों तथा आचार्यों व दीदियों एवम विद्यालय की पूर्व दीदी रश्मि शुक्ला को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत कराया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं लोगों से कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा।

विभा को विधायक ने किया पुरस्कृत


कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित लोक गायिका लेंडुआ पोडी निवासी विभा शुक्ला वहां मौजूद थी जो विधायक के नजर उन तक पहुंच गई। और पूर्व में सुनाए गए गानों को याद करते हुए स्वयं एक गाना सुनाए जाने को कहा गया जहां पर विभा शुक्ला ने मनमोहक गीत "सृष्टि रचाने वाले, कितना महान है तू" की प्रस्तुति दी गीत को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए यहां तक की विधायक ने गाने से खुश होकर स्वयं नगद राशि 1100 रूपए से पुरस्कृत करते हुए सराहना किये।


इनकी रही उपस्थिति


वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय हाई स्कूल घरभरा के प्रचार्य धनपति मिश्रा,बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह,इंद्रप्रकाश गुप्ता (छोटे) हीरो मिश्रा, के के मिश्रा परासी,गंगा शुक्ला,उपसरपंच नृपेंद्र बहादुर सिंह बघेल, पंकज पाण्डेय,नवीन मिश्रा,श्रवण शुक्ल, ब्रिजबिहारी शुक्ला, राममणि शुक्ला, जोड़ौरी पंचायत के रोजगार सहायक मंगलेश्वर शुक्ला, रामेश्वर शुक्ला,राजेश शुक्ला,सरस्वती शिशु मंदिर दादर के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार केवट,सभी आचार्य,सरस्वती शिशु मंदिर मड़वास के प्रधानाचार्य हिन्छलाल शुक्ला,सुधांशु शुक्ला,शिवमूरत शुक्ला,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ