चौथे क्वाटर फाईनल में जीत कर वज्र इलेवन का सेमी फाईनल में प्रवेश,करण बने मैन ऑफ द मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौथे क्वाटर फाईनल में जीत कर वज्र इलेवन का सेमी फाईनल में प्रवेश,करण बने मैन ऑफ द मैच



चौथे क्वाटर फाईनल में जीत कर वज्र इलेवन का सेमी फाईनल में प्रवेश,करण बने मैन ऑफ द मैच

   मझौली
             नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का तीसरा व अन्तिम क्वाटर फाईनल मैच 27 जनवरी को राजेंद्र ताम्रकार पूर्व महापौर रीवा के मुख्य आतिथ्य व सन्तोष सिंह खनिज अधिकारी कटनी के अध्यक्षता एवं अशोक सिंह पार्षद नगर निगम रीवा के विशिष्ट आतिथ्य में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच बैढ़न व वज्र इलेवन के बीच खेला गया टॉस बैढ़न के कप्तान प्रहलाद ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में 19:4 ओव्हरों पर सभी विकेट गवांकर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया बैढ़न की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन अमित ने 26 गेंदों पर बनाए जबकी सानू ने 28 रनों का योगदान दिया वहीं वज्र इलेवन की तरफ से बॉलिंग मे सबसे ज्यादा 3 विकेट कृष्णा ने लिए वहीं बोनी,लवकुश व फॉकनर को 2-2 विकेट मिले जबकि हेमन्त को 1 विकेट मिला 134 रनों का पीछा करने उतरी वज्र इलेवन की टीम 19:4 ओव्हर में 146 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत कर सेमी फाईनल में जगह बनाई वज्र इलेवन की तरफ सबसे ज्यादा 62 रन करण ने बनाए जबकि हर्षित ने 37 रनों का योगदान दिया वहीं बैढ़न की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा प्रहलाद को 4 विकेट मिला वही अजय व जय को 1-1 विकेट मिला मैच में 62 रन बनाने वाले बल्लेवाज करण को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय सिंह तोमर व अमरदीप रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का पहला सेमीफाइनल मैच वज्र इलेवन व देवतलाब के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में रामकुमार सिंह,बृजेंद्र सिंह,जे ई भरत लाल शाह,नागेन्द्र सिंह,अजय तोमर,सुनील सिंह,अतुल सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ