Bank Lunch Rules: बैंक में लंच का है यह नियम, नहीं अटक सकता आपका काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bank Lunch Rules: बैंक में लंच का है यह नियम, नहीं अटक सकता आपका काम



Bank Lunch Rules: बैंक में लंच का है यह नियम, नहीं अटक सकता आपका काम



अक्सर देखा जाता है कि सरकारी बैंक में कर्मचारी काम को टालने के लिए बहाने बनाते हैं या फिर कस्टमर को ठीक से डील नहीं करते.
सबसे ज्यादा लोग लंच वाले बहाने से परेशान रहते हैं. बैंकों में अगर आप 1 बजे के करीब पहुंच गए तो लंच का हवाला देकर आपको काफी देर तक इंतजार करवाया जाता है.

 कई बैंकों में लंच के दौरान पूरा स्टाफ सीट से उठ जाता है और लोग अपने जरूरी काम के लिए परेशान रहते हैं.
 
जबकि बैंक में लंच को लेकर नियम बनाए गए हैं, आरबीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि एक साथ सभी कर्मचारी लंच पर नहीं जा सकते हैं.
 
लंच का हवाला देते हुए बैंक कोई काउंटर बंद नहीं कर सकते हैं और इसके लिए लोगों को इंतजार भी नहीं करवाया जा सकता है.
 
अगर किसी बैंक में आपके साथ ऐसा होता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 14448 पर कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ