सेहराबांध के सिरौला, खसाडोल नहर का घटिया निर्माण कार्य, शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहा ठेकेदार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेहराबांध के सिरौला, खसाडोल नहर का घटिया निर्माण कार्य, शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहा ठेकेदार


सेहराबांध के सिरौला, खसाडोल नहर का घटिया निर्माण कार्य, शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहा ठेकेदार



मझौली,रवि शुक्ला

 सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा सेहरा बांध से सिरौला खासाडोल में पक्की नहर का निर्माण किया जा रहा है जहां लगभग करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे नहर निर्माण की औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है की इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की भी भूमिका है,आपको बता दें कि नहर निर्माण में गिट्टी और राखड़ का उपयोग किया गया है जहां बनते ही पूरे नहर में दरारें आ गई है, इस तरह के घटिया निर्माण कार्य से बरसात में यह पूरी नहर बह जाएगी, पक्की नहर में घटिया निर्माण कर ठेकेदार द्वारा शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहा,और सरकार की मनसा पर पानी फेर रहा है, सरकार द्वारा किसानों की खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने जल संसाधन विभाग द्वारा माइनर नहरों का विस्तार करते हुए नहर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, ताकि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंचे,लेकिन ठेकदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर सरकार के पैसों को पानी में बहाया जा रहा है,


घटिया सामग्री से आ गई दरारें:-



कमजोर बेस एव घटिया सामग्री के उपयोग के चलते नहर में दरारें आ गई है,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है,निर्माण सामग्री का उपयोग भी पर्याप्त मात्रा में न कर अनियमितता की जा रही है,इससे नहर में दरारें आ गई है.वहीं ग्रामीण द्वारा घटिया निर्माण कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है, अब देखना यह होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदारों द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ