MP Lok sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं 2 पूर्व विधायक सहित 32 नेता BJP में हुए शामिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Lok sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं 2 पूर्व विधायक सहित 32 नेता BJP में हुए शामिल



MP Lok sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं 2 पूर्व विधायक सहित 32 नेता BJP में हुए शामिल


भोपाल
 प्रदेश भाजपा कार्यालय में बसपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक व भिंड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, कांग्रेस के पाटन से पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी एवं खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव, मध्य प्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी सहित 32 से अधिक जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

समाज सेवा में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण : CM Mohan Yadav 

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आपका परिवार में स्वागत है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे। भाजपा सबके मान-सम्मान और स्वाभिमान का पूरा सम्मान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सेवा में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आपके क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सुझाव देंगे, वह किए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा : वीडी शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रति हर व्यक्ति का विश्वास बढ़ा है। विभिन्न समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। आप सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य बनकर हम सभी के साथ काम करेंगे। यह अभियान देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने और मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ