लवकुश ने 93.4,श्रुति ने 87 ,शिक्षा द्विवेदी ने 80,शिक्षा तिवारी ने 78 प्रतिशत अंक किये अर्जित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लवकुश ने 93.4,श्रुति ने 87 ,शिक्षा द्विवेदी ने 80,शिक्षा तिवारी ने 78 प्रतिशत अंक किये अर्जित



लवकुश ने 93.4,श्रुति ने 87 ,शिक्षा द्विवेदी ने 80,शिक्षा तिवारी ने 78 प्रतिशत अंक किये अर्जित

सीधी-माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम बुधवार 24 अप्रैल को घोषित कर दिए गए घोषित परीक्षा परिणाम में निवास में संचालित आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी विद्यालय निवास का 12 वी में शत प्रतिशत परिणाम रहा वहीं 10 वी का भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा 10 वी में लवकुश तिवारी पिता संतोष तिवारी ने 93.4 प्रतिशत,श्रुति कीर्ति पाठक पिता अरविंद कुमार पाठक ने 87 प्रतिशत,वहीं 12 में बायो ग्रुप से शिक्षा द्विवेदी पिता केसरी प्रसाद द्विवेदी ने 79.4 प्रतिशत,एवम शिक्षा तिवारी पिता सूर्यप्रकाश तिवारी ने 78 प्रतिशत अंक अर्जित किये 12 वी में कुल 23 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे जिनमे 20 विज्ञान संकाय से एवम 3 मैथ संकाय में अध्ययनरत थे जिसमें सभी छात्र छात्राएं उत्तरीण हुए हैं ज्ञात हो की हायर सेकेंडरी की क्लासेस इसी वर्ष से संचालित हुई हैं जिसमे विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ऋषिकेश शर्मा,व्यवस्थापक कमलेश गुप्ता,शिक्षक एस पी गोस्वामी, कमलेश गोस्वामी, शंकरनाथ गोस्वामीजी, आलोक शुक्ला,धर्मेन्द्र गुप्ता,चन्द्रमणि कुशवाहा सहित विद्यालय का समस्त स्टाप ने छात्र छत्राओ की उनके सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ