Sidhi News:वर्क फॉर्म होम की नौकरी के नाम पर गरीब के साथ ठगी,नटराज पेंसिल की पैकिंग का दे रहा था काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:वर्क फॉर्म होम की नौकरी के नाम पर गरीब के साथ ठगी,नटराज पेंसिल की पैकिंग का दे रहा था काम



Sidhi News:वर्क फॉर्म होम की नौकरी के नाम पर गरीब के साथ ठगी,नटराज पेंसिल की पैकिंग का दे रहा था काम

सीधी/मझौली
नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी का धंधा नई बात नहीं हैं। आए दिन लुटेरे ऑनलाइन ठगी का लोगों को शिकार बना रहे हैं,ऐसा ही एक मामला सीधी जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत एक गांव से भी सामने आया है जहां घर बैठे पेंसिल पैकिंग का काम देने का झांसा देकर एक गरीब को बदमाशों ने शातिर तरीके से 5000 रुपए हड़प लिए, 

इस तरह घटना को दिया अंजाम

आपको बता दें कि बदमाशों द्वारा पहले घर बैठे काम देने की बात करता है जिसमें पहले वह रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 650 रुपए जमा कराता है जिसमें पीड़ित व्यक्ति द्वारा फोन पे के माध्यम से जमा कर दिया जाता है फिर इसके बाद शातिर बदमाश द्वारा एक कम्पनी के नाम की आईडी कार्ड बनाकर भेज दिया इसके कुछ दिन बाद ठगों द्वारा फिर पैसे की मांग की जाने लगी जिससे लालच में आकर पीड़िता ने 4150 रुपए फिर अकाउंट में ट्रांसफर कर दी।

इस ठग ने घटना को दिया अंजाम

शातिर ठग अपना पूरा डॉक्यूमेंट पीड़िता के व्हाट्सएप पर भेजता है ताकि सामने वाले को पूरा भरोसा हो जाए की यह असली कंपनी ही है और पैसा दे दे, पीड़ित के मोबाइल नंबर पर बदमाश जो डॉक्यूमेंट भेजा है उसमें वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो व्हाट्सएप पर भेजता है जिसमें नाम अमित कुमार सिंह पिता भगत सिंह , पता T Huts 15 अमर कॉलोनी लाजपत नगर साउथ दिल्ली लिखा हुआ है 

 शातिर ठग द्वारा एक नटराज कंपनी का लेटर भी भेजा है और उसके द्वारा कहा गया की आप 4150 रुपए और भेज दीजिए आपका सामान आपके घर पहुंच जाएगा आप उस सामान की पैकिंग कर उसे वापस कर सकेंगे पूरे डॉक्यूमेंट भेजने के बाद पीड़ित व्यक्ति भरोसा करके दुसरे के फोन पे नंबर 8962455610 पर पैसा ट्रांसफर कर दिया इसके बाद जब पीड़ित व्यक्ति द्वारा पैकिंग के लिए सामान की बात कही गई तो उसके द्वारा और पैसा देने की बात करने लगा दुबारा पैसा देने से इंकार किया गया और अपने पैसे की मांग की गई तो शातिर बदमाश ने फोन उठाना बंद कर दिया। हालांकि जिले के प्रशासन द्वारा लगातार फ्राड से बचने के लिए सलाह भी दी जाती है लेकिन लोग इस फ्रॉड की जाल में फंस जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ