स्व.केपी सिंह के धर्मपत्नी का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्व.केपी सिंह के धर्मपत्नी का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी



स्व.केपी सिंह के धर्मपत्नी का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी

 मझौली 
समाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अलग पहचान बनाए रखने वाले समाजसेवी कांग्रेसी नेता स्वर्गीय केपी सिंह गहरवार की धर्मपत्नी गीता सिंह का आकस्मिक निधन विगत 2 जून को हृदय गति रुक जाने के कारण गृह निवास में हो गया जिनके मृत्यु पर घर परिवार के साथ क्षेत्र में मातम सा छाया हुआ है। वही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी है।
विदित हो कि  स्वर्गीय कृष्णपाल सिंह गहरवार जोकि केपी सिंह के नाम से जाने जाते थे। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र इनकी अलग पहचान थी जो लगभग 25--30 वर्ष तक लगातार चुवाही ग्राम पंचायत के सरपंच पद की भूमिका निभाते  हुए जिले के सरपंच संघ अध्यक्ष तथा गोपद बनास विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि तक का सफर तय कर 50 वर्ष की आयु में 2004 में ईश्वर को प्यारे हो गए। जिनकी धर्मपत्नी गीता सिंह जों समाज में अपनी अलग पहचान बनाए हुई थी तीन पुत्रों के साथ लगभग 20 वर्ष का सफर तय कर लगभग 70 वर्ष की आयु में खुशियों से भरा पूरा परिवार छोड़कर 2 जून को स्वर्ग लोक सिधार गई। तीन पुत्रों में बड़े पुत्र दिवाकर सिंह (संजय) घर में ही ट्रैक्टर मोटर पार्ट्स की दुकान संचालित कर रहे हैं। दूसरे नंबर के प्रभाकर सिंह (विजय) अदानी आयल कंपनी में कार्यरत है। जिनके परिवार इंदौर में निवासरत है। छोटे पुत्र सुधाकर सिंह सिंह (दीपू) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो पूरे परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे है। मृत्यु के  समय दूसरे नंबर एवं छोटे पुत्र के बाहर थे।
मुखाग्नि बड़े पुत्र दिवाकर सिंह (संजय) के द्वारा दी गई। हालांकि अब पूरा परिवार घर पर पहुंच चुका है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का घर आना जाना लगा हुआ है। मृत्यु आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्त के लिए क्रियाकर्म गृह निवास वार्ड क्रमांक 2  नगर परिषद मझौली ग्राम भैंसवाही में 11 जून दिन मंगलवार को दशगात्र, 12 जून दिन बुधवार को एकादशा: 14 जून शुक्रवार को त्रयोदशा: का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ