छुही खोदते समय धसी मिट्टी, महिला की हुई मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छुही खोदते समय धसी मिट्टी, महिला की हुई मौत


छुही खोदते समय धसी मिट्टी, महिला की हुई मौत 



Sidhi News 
 मड़वास चौकी अंतर्गत एक बड़ी खबर आ रही है जहां छुही खोदने है महिला की मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 7:00 बजे चौरसिया यादव निवासी धुआंडोल अपने लड़के सुशील यादव बहू गायत्री यादव के साथ दादर टोला स्थित नवनिर्मित तालाब(शासकीय भूमि) में छुही खोदने गई हुई थी जहां अचानक मिट्टी के धस जाने से मौत हो गई,

Sidhi News 
चौरसिया यादव, उम्र 55 वर्ष घर के उपयोग करने के लिए सफेद मिट्टी ( छुही) खोदने नव निर्मित तालाब में गई थी जहां अचानक मिट्टी धंस गई जिसके चलते वह मिट्टी में दब गई सूचना पाते ही ग्रामीण पहुंचकर मिट्टी हटाकर बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा स्थल पहुंच पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं उक्त घटना का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ