मड़वास पुलिस ने 47 किलो गांजा व स्कॉर्पियो वाहन समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 आरोपी एवम अपचारी बालक को किया गिरफ्तार
सीधी/मड़वास
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवींद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व एसडीपी कुसमी रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा एवं टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर 47 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
यह है पूरा मामला
चौकी प्रभारी मड़वास को दिनांक 4 अप्रैल 25 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जनकपुर (छत्तीसगढ़) से एक स्कॉर्पियो में लोड कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा टमसार गोतरा से ला रहे हैं सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मड़वास ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार दो टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ग्राम भदौरा में उक्त वाहन के आने का इंतजार किया गया जो कुछ समय बाद गोतरा तरफ से सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी जिसका नंबर एमपी 17 सीबी 8327 था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे हमराही की मदद से रोका गया वहां में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ऋषि मुनि कुशवाहा पिता भैया लाल कुशवाहा नारो थाना मझौली, वैभव तिवारी पिता तरुण तिवारी गोविंदगढ़ थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा, रावेंद्र साहू पिता राजकुमार साहू जमोड़ी खुर्द थाना जमोड़ी जिला सीधी, उत्कर्ष द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी जमोड़ी खुर्द थाना जमोड़ी, एवं 5 विधि विरुद्ध बालक होना बताए तत्पश्चात उक्त स्कॉर्पियो बहन की तलाशी लेने पर वाहन से 47 किलो अवैध मादक पदार्थ कीमती 8 लाख 46000 प्राप्त हुआ एवं एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कीमती 10 लख रुपए कुल कीमत 18 लाख 46000 का जब्त कर एनडीपीएस की धारा 8/20 बी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, सहायक उपरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक गोविंद नारायण सिंह,ह्रदय लाल सिंह,सूर्य प्रताप सिंह, चूड़ामणि सिंह,अजीत वर्मा,सखाराम धरवे,मोनू राठौर का अहम योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ