प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस सीधी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
सीधी
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशनुसार सत्र 2025-26 हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के सिंह ने अवगत कराया कि ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी (प्रथम चरण) निम्नानुसार होगी-ऑनलाइन पंजीयन-15.05.25 से 30.05.25, पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन- 16.05.25 से 31.05.25 तक, प्रथम चरण के सीट आवंटन जारी करना- 05.06.25 प्रातः 11 बजे, आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान प्रारंभ करना, आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदको का ही प्रवेश मान्य होगा,प्रवेश शुल्क भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जाएगा)- 05.06.25 से 12.06.25 तक।ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया निम्नानुसार होगी- चरण 1- साइन अप/ पंजीकरण-समग्र आई डीअनिवार्य, चरण 2- लॉग इन फॉर्म-प्रवेशार्थी प्रवेश प्रक्रिया अपने मोबाइल, परिवार के मोबाइल, लैपटॉप, स्कूल, महाविद्यालय (शासकीय महाविद्यालय में आवेदन पत्र निशुल्क भरे जाएंगे जबकि शेष महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क का भुगतान करके आवेदन किया जा सकता है ) कंप्यूटर सेंटर या लोक सेवा केंद्र से पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।चरण 3- पात्रता विवरण-हायर सेकेंडरी विवरण/ स्नातक विवरण आवश्यक, चरण 4- आरक्षण और वेटेज-जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है,चरण 5- दस्तावेज अपलोड करें-जन्म प्रमाण पत्र, मार्कशीट जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), कैडर प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), अधिभार प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो), पात्रता प्रमाण पत्र (यदि डाटा प्राप्त नहीं हो पाता है तो),चरण 6-कॉलेज चयनप्रक्रिया-प्रवेशार्थी अधिकतम 10 कॉलेज चुन सकते हैं,चरण 7- आगे बढ़े और लॉक करें- प्रवेशार्थी को अपनी भरी गई जानकारी की जांच करनी चाहिए, चरण 8- पंजीकरण फार्म का भुगतान करें-प्रवेशर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, चरण 9 -यदि विवरण स्वत लोड ना हो तो अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें-यदि आपकी पूरी आईडी और डेटा गलत पाया जाता है तो फॉर्म स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, चरण 10- महाविद्यालय (हेल्प सेंटर )स्वीकृत प्रदान करें अथवा सुधार हेतु छात्र को वापस भेजें, यदि विवरण सही पाए जाते हैं तो पंजीकरण फार्म हेल्प सेंटर द्वारा स्वीकृत कर दिया जाएगा अन्यथा हेल्प सेंटर द्वारा फॉर्म बैक टू स्टूडेंट किया जाएगा और छात्र को एक अलर्ट भेजा जाएगा। इसके बाद छात्र को लॉगिन करके अपने त्रुटि देखनी होगी और आवश्यक सुधार करके फॉर्म को पुनः सबमिट करना होगा, चरण 11- आवंटन-यदि प्रवेशार्थी को मेरिट के आधार पर चुने गए कॉलेज में प्रवेश मिलता है तो निर्धारित तिथि को आवंटन किया जाएगा,चरण 12- शुल्क जमा करना-यदि प्रवेशर्थी को आवंटन प्राप्त हो जाता है तो उन्हें निश्चित तिथि तक शुल्क का भुगतान करना होगा।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सीधी में निम्नलिखित पाठ्यक्रम संचालित है जिम छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं स्नातक पाठ्यक्रम( 1, 2 ,3, 4 वर्षीय) सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/डिग्री /ऑनर्स/ऑनर्स विथ रिसर्च बी.ए. विषय -अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र ,मनोविज्ञान, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन (स्ववितीय) बी.एससी. विषय -वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, भौतिकशास्त्र, गणित, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक बी.कॉम. विषय- बी.कॉम.(सामान्य) बी.कॉम. (कंप्यूटर एप्लीकेशन) व्यवसायिक पाठ्यक्रम (स्नातक स्तर पर) विषय -बागवानी/डेयरी प्रबंधन/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य कल्याण/जैविक खेती/वित्त सेवा एवं बीमा/ कार्यालय प्रक्रिया और व्यवहार/ व्यक्तित्व विकास/डेस्कटॉप प्रकाशन/पर्यटन परिवहन और यात्रा सेवाएं/विद्युत प्रौद्योगिकी /जीएसटी के साथ ई अकाउंटिंग और कराधान, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (1 वर्षीय एवं 2 वर्षीय) एम.ए. विषय- अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी एम.एससी.विषय -वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, भौतिकशास्त्र, गणित, कंप्यूटर साइंस (स्ववित्तीय) एम. कॉम. महाविद्यालय में कुछ विशेष पाठ्यक्रम संचालित हैं जो निम्नानुसार हैं बी.एससी. एग्रीकल्चर (स्ववित्तीय)बी.कॉम.-रिटेल ऑपरेशन(स्ववित्तीय)पी.जी.डी.सी.ए.( 2 सेमेस्टर) (स्ववित्तीय) ए.आई. एवं फिनटेक विथ ए.आई.( आईआई टी नई दिल्ली के सहयोग से सर्टिफिकेट कोर्स -स्नातक पाठ्यक्रम के साथ-साथ) किया जा सकता है।
महाविद्यालय के 07 शैक्षणिक विभाग शोध अध्ययन केंद्र के रूप में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसमे छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर शोध कार्य कर पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर सकते हैं शोध अध्ययन केंद्र निम्नानुसार है भौतिकशास्त्र विभाग, रसायनशास्त्र विभाग, प्राणीशास्त्र विभाग, वनस्पतिशास्त्र विभाग, वाणिज्य विभाग, भूगोल विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह ने अवगत कराया कि उपरोक्त प्रवेश समय सारणी अनुसार प्रवेशार्थी मध्य प्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं तथा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सीधी में उपरोक्त पाठ्यक्रमों में से आहर्ता अनुसार किसी पाठ्यक्रम का चयन कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई के निराकरण हेतु महाविद्यालय में स्थापित हेल्प सेंटर में उपस्थित होकर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ