Sidhi News: नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले 3 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले 3 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार,भेजा गया जेल



Sidhi News: नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले 3 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार,भेजा गया जेल


    सीधी
    पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर पहुंचाया गया जेल|
    
   मामले का विवरण:-
 दिनांक 06/05/25 को नायब तहसीलदार जेपी पाण्डेय द्वारा इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई गई कि आज कोटवार बृजलाल दहिया ग्राम पंडखुड़ी, पटेहरा तरफ सीमांकन संबंधी नोटिस तामिल करने गए हुए थे जो नोटिस तामिल करते समय दिलीप लोनिया, जेपी लोनिया, कोले लोनिया एवं राजेंद्र लोनिया सभी निवासी पटेहरा के द्वारा कोटवार के साथ गाली गलौज कर विवाद किया गया जिसकी सूचना कोटवार के द्वारा मुझे दी गई तो मैं स्वयं मौके पर पहुंचा जो उपरोक्त चारों लोगों के द्वारा कोटवार सहित मेरे साथ वाद विवाद कर रॉड, डंडा से मारपीट करने लगे जिसके कारण हमें चोट आई है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना रामपुर नैकिन में धारा 296, 115( 2), 132(1), 121, 109,3(5) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना आरोपी दिलीप लोनिया, जेपी लोनिया एवं राजेंद्र लोनिया सभी निवासी पटेहरा को दिनांक 07/05/25 को गिरफ्तार किया जाकर को मान. न्याया. पेश किया गया तथा एक आरोपी कोले लोनिया की पता तालास हेतु दो अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया|

 सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उनि शेषमणि मिश्रा, उनि. कप्तान सिंह, चक्रधर प्रजापति, सउनि रजनीश सिंह, संजय सोनी, संतोष वैश्य, ओ. पी. गौतम, प्र. आर. केशव सिंह, रामायण मिश्रा, महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न मिश्रा, रामनिधि पाण्डेय,आरक्षक दिवाकर तिवारी, अंकित मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, अजय विश्वकर्मा, सचिन कुमार, सचिन साहू, ना. शशिशेखर, सै. विजय मिश्रा, 100 डायल पायलट प्रमोद द्विवेदी का कार्यवाही मे अहम भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ