मझौली: देवई पंचायत की कलेक्टर से जनसुनवाई में हुई शिकायत,जांच के दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली: देवई पंचायत की कलेक्टर से जनसुनवाई में हुई शिकायत,जांच के दिए निर्देश



मझौली: देवई पंचायत की कलेक्टर से जनसुनवाई में हुई शिकायत,जांच के दिए निर्देश 



रवि शुक्ला,मझौली

मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवई की शिकायत बीते मंगलवार 17 जून को कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत की गई शिकायतकर्ता दसरथ गुप्ता पिता हरिहर गुप्ता द्वारा आवेदन पत्र में लिखा गया की ग्राम पंचायत देवई अंतर्गत ग्राम चोरबा में शौखीलाल गुप्ता के घर से रामराज यादव के घर तक 200 मीटर नाली का निर्माण लगभग 5 वर्ष पहले कराया गया था जिसे वर्तमान सरपंच जगदीश यादव एवं सचिव द्वारा नए एस्टीमेट तैयार कर इस नाली को पुनः बनवाया जाकर शासकीय राशि का बंदरबाट किया जा रहा है आगे आवेदन कर्ता ने लिखा की उस नाली का पानी हमारे घर जहां पहले से पक्का मकान बना हुआ है पर गिराया जा रहा है उक्त निर्माण से बरसात के महीने में हमारे घर में जलभराव होने से जहरीले कीड़े घर में घुस सकते हैं और काटने से किसी भी व्यक्ति की मौत होने की संभावना है ऐसी स्थिति में उक्त नाली निर्माण की जांच कराया जाए तथा अवैध निर्माण कार्य रोके जाने तथा हमारे घर में गिराए जा रहे हैं पानी को रुकवाया जाए,वहीं सीधी कलेक्टर ने उक्त आवेदन को संबधित अधिकारी जनपद मझौली के सीईओ को प्रेषित कर जांच करने का निर्देश दिए हैं। मामला जो कुछ भी यह तो जांच का विषय है, अब देखना यह होगा कि संबंधित जिम्मेदारों द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ